मध्य प्रदेश के मौसम में एक बड़ा बदलाव लोगों को देखने को मिल सकता है. चक्रवाती तूफान मोचा के सक्रिय होने पर इसका प्रभाव राज्य में भी दिखाई देगा. वातावरण में नमी की मौजूदगी कम होने से प्रदेश का पारा ऊपर चला गया है साथ ही हवाओं के रुख बदलने के कारण मई महीने के दूसरे हफ्ते में ही एक बार पुनः मौसम शुष्क हो रहा है. सूबे में अगले दो दिन तक मौसम का मिजाज भीषण तपिश रहने वाला है. राजधानी भोपाल में भी 10 और 11 मई को भीषण गर्मी पड़ने वाला है.लेकिन, एक राहत की खबर राज्यवासियों के लिए यह भी है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 12 और 13 मई को बादल छाये रहने की संभावना है और कहीं-कहीं बारिश भी होने के आसार है.
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल 2-3 दिनों तक धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. साथ हीं बता दें कि वर्तमान में वृद्धि की वजह जम्मू कश्मीर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसी बीच थोड़ी राहत 13 और 14 मई को बादल छाने से मिल सकेगा. आपको बता दें कि ग्वालियर इलाके के साथ छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना में गर्मी का भीषण असर देखने को मिलेगा तो वहीं इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में गर्मी का असर थोड़ा कम रहेगा. इसके अलावा,सूबे में हीट वेव 15 मई के बाद देखने को मिल सकता है और इसके साथ 15 से 10 जून के बीच तापमान तेजी से बढ़ेगा. नौतपा में छह दिनों तक गर्मी और तीन दिनों तक बारिश और आंधी देखा जा सकता है.
मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक, फिलहाल राज्य में कोई भी मौजूदा मजबूत सिस्टम सक्रिय न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं सूबे में बुधवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और इसके साथ 3-4 दिन मौसम अपने इसी अंदाज में बरकरार रहेगा.आपको बता दें कि वातावरण में कम नमी के कारण हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है और इसी वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किया जा सकता है.लेकिन, एक पश्चिमी विक्षोभ 12 मई को उत्तर भारत में सक्रिय होगा जिससे तापमान में गिरावट देखा जा सकेगा.तो वहीं जबलपुर एवं आसपास के इलाकों में बादल छाने के साथ बारीश भी हो सकती है.