मगध विश्वविद्यालय ने जारी किया लंबित परीक्षाओं का प्रोग्राम, स्नातक पार्ट वन के लिए इस दिन से भरा जायेगा फॉर्म
एमयू की परीक्षा शाखा ने एमएड फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2021-23 का परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है. इसके तहत 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी.
मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने लंबित परीक्षाओं का प्रोग्राम जारी कर दिया है. विवि पिछड़ रहे सत्र को पटरी पर लाने के प्रयास में जुटा है. इस कड़ी में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-23 का परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि बगैर विलंब शुल्क के कॉलेजों में पहली अप्रैल से 10 अप्रैल तक व विश्वविद्यालय मुख्यालय में 12 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म जमा किये जा सकेंगे.
विलंब शुल्क के साथ 19 अप्रैल तक भर सकेंगे फॉर्म
जो छात्र 12 अप्रैल तक फॉर्म नहीं भर सकेंगे वो विलंब शुल्क के साथ कॉलेजों में 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक व विवि मुख्यालय में 19 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म जमा किये जा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि सत्र पिछड़ने का यह आलम है कि 2020 में स्नातक पार्ट वन में दाखिले लिये छात्र-छात्राओं को 2021 में परीक्षा देनी थी, जिसके अब 2023 में परीक्षा फॉर्म जमा लिये जा रहे हैं.
एमएड व बी-फॉर्मा के परीक्षा प्रोग्राम जारी
एमयू की परीक्षा शाखा ने एमएड फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2021-23 का परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है. इसके तहत 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रयोगिक परीक्षा 17 से 19 अप्रैल तक होगी. साथ ही एमएड सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2020-22 व एमएड फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2019-21 की परीक्षाएं भी 11 अप्रैल से शुरू किये जाने का प्रोग्राम जारी किया गया है.
19 अप्रैल से होगी बी-फॉर्मा-2022 की परीक्षा
मगध यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि लंबित परीक्षाओं के फेहरिस्त में शामिल बी-फॉर्मा-2022 की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. यह परीक्षा 19 अप्रैल से संचालित होकर दो मई को समाप्त होगी. इसके लिए परीक्षा प्रवेश पत्र तैयार किये जा रहे हैं और जल्द ही जारी कर दिये जायेंगे.