11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में मैजिक गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे पति-पत्नी की हादसे में मौत

कैमूर जिले के मुंडेश्वरी धाम में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. साथ में कई अन्य लोग घायल हो गये हैं. मृतक दंपती चांद गांव निवासी नारायण हजाम और उसकी पत्नी कृष्णावती देवी बताई जा रही है.

कैमूर. कैमूर जिले के मुंडेश्वरी धाम में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. साथ में कई अन्य लोग घायल हो गये हैं. मृतक दंपती चांद गांव निवासी नारायण हजाम और उसकी पत्नी कृष्णावती देवी बताई जा रही है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना चैनपुर के बिडी गांव के पास की है. मृतक के परिजनों के द्वारा प्रशासन से मुआवजे की मांग की गयी है.

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुंडेश्वरी मंदिर में चांद गांव निवासी हरिवंश यादव के बेटी के शादी समारोह थी. शादी समारोह खत्म होने के बाद चांद गांव निवासी नारायण हजाम व अन्य सलोग मैजिक वाहन से अपने गांव चांद आ रहे थे. तभी बीडी गांव के पास मैजिक और ट्रैक्टर की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया और चैनपुर पीएचसी में इलाज के लिए भेज दिया गया.

एक और घायल की हालत गंभीर

मृतक दंपती के पुत्र दिलीप कुमार ने बताया कि सभी लोग मुंडेश्वरी मंदिर में चांद गांव निवासी हरिवंश यादव के बेटी के शादी समारोह में गए हुए थे. जहां शादी समारोह खत्म होने के बाद सभी लोग मैजिक वाहन से अपने गांव चांद आ रहे थे. तभी बीडी गांव के पास मैजिक और ट्रेक्टर की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद पति-पत्नी सहित 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सक ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल महिला चैनपुर निवासी बादामी देवी का इलाज किया जा रहा है. बाकी कई घायलों का चैनपुर में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें