23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: हर घाट के लिए तैनात किये गये मजिस्ट्रेट, जल्द तय होंगे खतरनाक घाट और ट्रैफिक प्लान

Bihar News: पूजा समिति ने घाटों से जुड़े संपर्क पथ को ठीक करने, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, पार्किंग की व्यवस्था करने, अतिक्रमण हटाने, गोताखोर की तैनाती, मोबाइल टॉयलेट लगाने, बाइकर्स को नियंत्रित कराया जायेगा.

पटना. प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने छठ घाटों पर श्रद्धालु भक्तों व छठ व्रतियों के लिए आवश्यक सुविधा सुनिश्चित कराने व बेहतर प्रबंधन कराने के लिए अधिकारियों व पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. इसके साथ ही पूजा समिति के प्रतिनिधियों की अपेक्षा, आवश्यक सुझाव, समस्या व फीडबैक भी प्राप्त किया और उसके समाधान करने के निर्देश दिये.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पूजा समिति के प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व नगर प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय व सहयोग से ससमय कार्य पूरा होगा. इसके लिए पूजा समिति को भी अपने सदस्यों के बीच ड्यूटी बांटने व जिला प्रशासन से समन्वय बनाएं. बैठक में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, नगर आयुक्त पटना हिमांशु शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

घाटों पर संपर्क पथ बनाने का काम शुरू

बैठक में बताया गया कि पूजा समिति ने घाटों से जुड़े संपर्क पथ को ठीक करने, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, पार्किंग की व्यवस्था करने, अतिक्रमण हटाने, गोताखोर की तैनाती, मोबाइल टॉयलेट लगाने, बाइकर्स को नियंत्रित कराया जायेगा. साथ ही नदी के जल स्तर में लगातार कमी को देखते हुए नदी में बैरिकेडिंग अंतिम समय में की जायेगी. पर्व को लेकर घाट वार मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है.

जल्द तय होंगे खतरनाक घाट और ट्रैफिक प्लान

आयुक्त ने डीएम को अनुमंडल वार खतरनाक घाटों को चिह्नित करने व सूची तैयार करने के निर्देश दिये. वैसे घाटों पर श्रद्धालु भक्तों के आवागमन पर रोक लगाने तथा अर्घ्य का प्रतिबंध लगाने को कहा. इस संबंध में घाटों पर साइनेज लगाने, आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से प्रचारित करने व खतरनाक घाटों पर नहीं जाने व अर्घ्य नहीं देने संबंधी जानकारी प्रचारित करने के निर्देश दिये. छठ व्रतियों के आवागमन को सुचारू बनाने तथा वाहनों का सहज परिचालन के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने, पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश ट्रैफिक एसपी को दिये गये.

घाट पर रहेगी पानी व शौचालय की व्यवस्था

छठ व्रतियों व श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों पर प्रकाश, पेयजल, अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम, वाच टावर, पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था समय से पहले तैयार हो जायेगी. घाटों पर विशेषकर आतिशबाजी पर रोक रहेगी. घाट पर कोविड मानक का पालन कराने के लिए मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. आयुक्त ने कहा कि पर्व को देखते हुए बाहर से बड़ी संख्या में लोग घर आ रहे हैं. उनका कोविड टेस्ट व टीकाकरण की प्रभावी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें