महाअभियान शुरू, बिहार में पहले दिन लगा 4.88 लाख को टीका
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान शुरू किया. इसमें छह महीने के अंदर छह करोड़ लोगों को टीका दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले दिन राज्य भर में चार लाख 88 हजार 732 लोगों ने टीका लिया.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान शुरू किया. इसमें छह महीने के अंदर छह करोड़ लोगों को टीका दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले दिन राज्य भर में चार लाख 88 हजार 732 लोगों ने टीका लिया.
सोमवार को इतनी संख्या में टीका देने के मामले में बिहार देश में पांचवें स्थान पर रहा. बिहार में अब तक कुल एक करोड़ 42 लाख 35 हजार 058 लोगों को टीका दिया जा चुका है. कोविन पोर्टल पर रात 12:30 बजे अपलोड आंकड़ों के अनुसार अब तक हुए टीकाकरण में बिहार देश में आठवें नंबर पर है.
देश में अब तक टीकाकरण
-
महाराष्ट्र 2.81 करोड़
-
उत्तरप्रदेश 2.63 करोड़
-
गुजरात 2.26 करोड़
-
राजस्थान 2.17 करोड़
-
कर्नाटक 1.96 करोड़
-
पश्चिम बंगाल 1.93 करोड़
-
मध्यप्रदेश 1.67 करोड़
-
बिहार 1.42 करोड़
सर्वाधिक टीकाकरण महाराष्ट्र में हुआ है. बिहार से अधिक टीकाकरण करनेवाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश शामिल हैं. सोमवार को बिहार से अधिक जिन राज्यों में टीकाकरण किया गया, उसमें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और गुजरात हैं.
सोमवार को टीकाकरण
-
मध्यप्रेदश 15.98 लाख
-
कर्नाटक 10.86 लाख
-
उत्तर प्रदेश 6.89 लाख
-
गुजरात 5.05 लाख
-
बिहार 4.88 लाख
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में छह माह में छह करोड़ वयस्कों के टीकाकरण की तैयारी हो चुकी है. अभी सवा सात करोड़ लोग बाकी हैं. टीकाकरण के लिए मंगलवार को केंद्र से अतिरिक्त ढाई लाख डोज उपलब्ध हो जायेंगे.
इस अभियान को पहली जुलाई से और गति दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रचार-प्रसार के लिए पूरी तैयारी की गयी है, जिसमें अभियान गीत से लेकर टीकाकरण एक्सप्रेस चलाया जायेगा.
Posted by Ashish Jha