9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maha Shivaratri : शिव सही अर्थों में परिवार के देवता, गौरी के हाथों में है त्रिलोक के स्वामी के घर की सत्ता

भगवान शिव सही अर्थों में परिवार के देवता हैं, क्योंकि ये एकमात्र ऐसे देवता हैं, जिनका परिवार संपूर्ण है. भगवान शिव परिवार के मुखिया हैं, लेकिन सच मायने में गौरी के हाथों में है त्रिलोक के स्वामी के घर की सत्ता. शिव को सृष्टि का प्राण माना जाता है, लेकिन शिव का प्राण गौरी में बसता है.

पटना. भगवान शिव सही अर्थों में परिवार के देवता हैं, क्योंकि ये एकमात्र ऐसे देवता हैं, जिनका परिवार संपूर्ण है. भगवान शिव परिवार के मुखिया हैं, लेकिन सच मायने में गौरी के हाथों में है त्रिलोक के स्वामी के घर की सत्ता. शिव को सृष्टि का प्राण माना जाता है, लेकिन शिव का प्राण गौरी में बसता है. जिस शिव के क्रोध से सृष्टि कांप उठती है, वो शिव बेचैन हो जाते हैं जब गौरी रूठ जाती है. परिवार की जिम्मेदारी, परिवार का सामन्जस और परिवार का दुख-सुख शिव में जितना दिखाई देता है उतना किसी दूसरे में नजर नहीं आता. शायद यही वजह है कि शिव विवाह सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव है, जो दक्षिण से उत्तर तक सभी जगहों पर समान रूप से मनाया जाता है.

शिव के लिए सब समान है

शिव के साथ उनके पूरे परिवार की महिमा भी आम लोगों के मन मानस पर दर्ज है. सनातन धर्म में पूजे जाने वाले प्रमुख देवी देवताओ में भगवान् शिव , माँ पार्वती ,गणेश रिद्धी, सिद्धि का विशेष स्थान है. कोई भी दैविक कार्य इनके बिना संभव नहीं हो सकता. भगवान शिव मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं. भक्त की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं. आर्य अनार्य दोनों के देवता शिव सबको लेकर चलने का सूत्र देते हैं. उनके आंगन में मोर भी है और सांप भी. साढ़ भी है और शेर भी. शिव किसी को छोड़ते नहीं है. वो विष भी ग्रहण कर लेते हैं. शिव के लिए सब समान है. इनकी बारात में सुर भी आये थे तो असुर भी. इन्हें सभी पूजते हैं.

माता पार्वती

भगवान शिव शंकर की पहली जीवनसंगिनी माँ सती थी. पार्वती सती की छोटी बहन और भगवान शिव की दूसरी पत्नी हैं. ये पर्वतराज हिमालय व मैना की पुत्री हैं. पार्वती को ही शक्ति माना गया है. शरीर में शक्ति ना हो तो शरीर बेकार है. शक्ति तेज का पुंज है. मानव को हर काम में सफलता की शक्ति पार्वती यानी दुर्गा देती हैं. बिना शक्ति के कोई कार्य नहीं हो सकता. यह भगवान शिव की ताकत है. शरीर में शक्ति ना हो तो शरीर बेकार है. भगवान शिव ने अर्धनारीश्वर स्वरूप में स्वयं शक्ति के महत्व को सिद्ध किया है. भगवान शिव ने अर्धनारीश्वर स्वरूप से यही शिक्षा दी की मां शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं.

कार्तिकेय

शिव परिवार के सबसे बड़े पुत्र है कार्तिकेय. इन्हें देवताओ का सेनापति का पद प्राप्त है. अपने शिशु अवस्था में ही इन्होंने तारकासुर नमक दैत्य का वध करके अपना लोहा तीनों लोको में मनवा लिया था. इनकी सवारी मयूर है. शिव महापुराण इन्हें ब्रह्मचारी बताती हैं. वहीं ब्रह्मवैवर्त पुराण में इन्हें विवाहित बताया गया है और इनकी पत्नी देवसेना है.

गणेश

गणेश को प्रथम पूज्य का वरदान अपने माता पिता की भक्ति के कारण ही मिला है. हिन्दू धर्म में हर शुभ कार्य में इन्हें सबसे पहले पूजा और बुलाया जाता है. देवताओं और असुरों का घमंड इन्होंने कई बार दूर किया है. यह बड़े नटखट देवता के रूप में जाने जाते हैं. गज मुख के कारण इन्हें गजमुखी, गणु , गणेश , गजानंद आदि नामो से जाना जाता है. गणेश पुराण में इनकी महिमा बताई गयी है. गणेश की दो पत्नियां हैं, जिन्हें सिद्धि और बुद्धि के नाम से जाना जाता है. सिद्धि का अर्थ सिद्ध करने में सहायक और बुद्धि का अर्थ ज्ञान से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें