Maha Shivratri 2021: महाशिवरात्रि कल, पटना में इन जगहों पर निकाली जाएगी शोभा यात्रा, भूत पिशाच और भक्तों की रहेगी टोली
Maha Shivratri 2021: महाशिवरात्रि को लेकर शहर के विभिन्न शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गई हैं. 11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर 22 विभिन्न समितियों के द्वारा पटना के अलग-अलग स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह अलग-अलग रूटों से होते हुए गुजरेगी, जिसका अभिनंदन खाजपुरा शिव मंदिर बेली रोड पटना में किया जायेगा.
Maha Shivratri 2021: महाशिवरात्रि को लेकर शहर के विभिन्न शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गई हैं. 11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर 22 विभिन्न समितियों के द्वारा पटना के अलग-अलग स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह अलग-अलग रूटों से होते हुए गुजरेगी, जिसका अभिनंदन खाजपुरा शिव मंदिर बेली रोड पटना में किया जायेगा.
इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने मंगलवार को पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ खाजपुरा शिव मंदिर का भ्रमण किया गया और जायजा लिया. शिव मंदिर में पूजा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उनके बैठक हो चुकी है.
साथ ही उनके द्वारा संयुक्तादेश भी जारी किया गया है तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए डुमरा पुलिस चौकी और खाजपुरा शिव मंदिर के समीप नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर के समीप व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने का निर्देश भी दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल को खाजपुरा शिव मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई व फाॅगिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया है. पर्याप्त शुद्ध पेयजल के लिए पानी टैंकर वाटर एटीएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक यातायात को खाजपुरा शिव मंदिर एवं उसके आसपास यातायात की सुचारु व्यवस्था रखने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.
Posted By: Utpal kant