28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahagathbandhan Rally: 7 दलों के झंडों से पटा पूर्णिया शहर, नीतीश-तेजस्वी समेत 40 वक्ताओं का होगा संबोधन

Mahagathbandhan Rally In Purnia : आज शनिवार 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की महारैली के लिये पूर्णिया का रंगभूमि मैदान सज धजकर तैयार है. सुबह से ही समर्थकों का जुटान शुरू हो गया है. जानिए कार्यक्रम

Mahagathbandhan Rally In Purnia : आज शनिवार 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की महारैली के लिये पूर्णिया का रंगभूमि मैदान सजकर तैयार हो गया है. इसकी तैयारियों को शुक्रवार की शाम को फाइनल टच दिया गया. मंच की हाइटेक व्यवस्था की गयी है. पूरे मैदान में सात दलों के सात रंगों के झंडे नजर आ रहे हैं. उधर, मैदान के चारों तरफ महागठबंधन के घटक दलों के बड़े-बड़े होर्डिंग-बैनर लगा दिये गये हैं, जबकि बांस के बल्लों से बैरिकेडिंग की गयी है.

मंच के समीप ही हाइटेक कॉटेज बनाया गया

मंच के समीप ही हाइटेक कॉटेज बनाया गया है जिसमें महागठबंधन के वीआइपी नेता विश्राम करने वाले हैं. रैली में कोसी-सीमांचल समेत कुल आठ जिलों से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पूर्णिया का ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में जर्मन हैंगर के नीचे बड़ा मंच बनाया जा रहा है.

महारैली में जुटेंगे ये दिग्गज

मैदान में जगह-जगह एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी है. कोलकाता से साउंड सिस्टम मंगाया गया है ताकि दूर खड़े लोगों को अपने नेता का भाषण साफ-साफ सुनायी पड़ सके. इस महारैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्य रूप से शामिल होंगे, जबकि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, सीपीआइएमएल, सीपीआइ और सीपीएम के शीर्ष नेता शिरकत करेंगे. महागठबंधन के नेता इस महारैली को यादगार बनाने का जतन कर रहे हैं.

Also Read: Mahagathbandhan Rally In Purnia Live: महागठबंधन की रैली आज, पूर्णिया में जुटने लगे समर्थक, बदला ट्रैफिक रूट
वक्ताओं की सूची लंबी

महागठबंधन के नेताओं को बैठने के लिए बड़ा मंच बनाया गया है. तैयारी समिति के अनुसार, मंच पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के आलावा मंत्री, सांसद व विधायक के बैठने की व्यवस्था की गयी है. वक्ताओं की सूची लंबी है लेकिन इसे कांट-छांटकर 40 वक्ताओं की सूची बनायी गयी है. इनमें तय किया गया है कि सभी को बोलने का मौका दिया जायेगा. इनमें जिस दल के जितने मंत्री होंगे उसे अधिक समय दिया जायेगा.

दोपहर 12 बजे आएंगे नीतीश तेजस्वी

कार्यक्रम 11 बजे का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोपहर 12 बजे रंगभूमि मैदान से सटे इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वह सभास्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद वक्ताओं का भाषण शुरू हो जायेगा. दूर-दराज से आये लोगों का ध्यान में रखते हुए वक्ताओं से भाषण छोटा करने को कहा गया है ताकि लोग घर वापस लौट सकें. तीन बजे सभा समाप्त होने के बाद वे पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें