महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की बेकाबू भीड़ से बक्सर स्टेशन पर मची अफरातफरी, आस्था के आगे व्यवस्था बेबस
Mahakumbh Mela 2025: बक्सर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री एक-दूसरे से भिड़ गए, जिससे मारपीट और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. चेन पुलिंग के कारण हालात और बिगड़ गए, लोग जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार कर ट्रेन में चढ़ने लगे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/buxar-mahakumbh-station--1024x683.jpg)
Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया. हालात इतने बेकाबू हो गए कि यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई. श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने के लिए एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे, जिसे काबू में करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को मोर्चा संभालना पड़ा.
चेन पुलिंग से बिगड़ा हाल, ट्रैक पार कर चढ़ने लगे यात्री
स्थिति तब और बिगड़ गई जब पटना से प्रयागराज जा रही एक ट्रेन की चेन पुल कर दी गई. ट्रेन के थ्रू लाइन पर रुकते ही सैकड़ों श्रद्धालु प्लेटफॉर्म से कूदकर ट्रैक पार करने लगे, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई. सौभाग्य से उस वक्त कोई दूसरी ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी.
बंद दरवाजों से भड़के यात्री
महाकुंभ के स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को आरपीएफ और जीआरपी जवानों को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए. कई एसी बोगियों के दरवाजे बंद थे, जिससे श्रद्धालु नाराज हो गए और सुरक्षा बलों से बहस करने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों से दरवाजों पर लटकने के बजाय अंदर जाने की अपील की, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग गेट और खिड़कियों से लटककर ही सफर करने को मजबूर दिखे.
हजारों की भीड़, सैकड़ों को लौटना पड़ा खाली हाथ
स्थानीय लोगों ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लोगों का समूह आ रहा है. जिसमें से कुछ लोग ट्रेन में सवार हो पा रहे हैं तो कुछ लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. रेलवे पुलिस के मुताबिक, हर दिन करीब 10 हजार यात्री बक्सर स्टेशन से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं. मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ होने के बावजूद भीड़ कम नहीं हो रही. सुरक्षा बल यात्रियों से संयम और सावधानी से यात्रा करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन आस्था के आगे प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं.
Also Read: महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी
जान जोखिम में डालकर सफर, छोटे बच्चों को भी साथ ला रहे लोग
बता दें कि बक्सर में भी उतरायणी गंगा बहती है और यहां स्नान का उतना ही महत्व है. लेकिन लोग प्रयागराज जाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हालात इतने गंभीर हैं कि यात्री खुद तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ में छोटे-छोटे बच्चों को भी लेकर सफर कर रहे हैं.
बक्सर स्टेशन बना हाई रिस्क ज़ोन
बक्सर रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में है. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, लेकिन श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ और ट्रेनों की कमी के चलते स्थिति पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल हो रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.