पटना में लगेगा खेल का महाकुंभ, नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट देशभर से आठ हजार खिलाड़ी होंगे शामिल

पटना में खेल का महाकुंभ लगने वाला है. दो दिवसीय नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 10-12 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी कला,संस्कृति एवं युवा विभाग और राज्य खेल प्राधिकरण से शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2023 11:01 PM

पटना में खेल का महाकुंभ लगने वाला है. दो दिवसीय नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 10-12 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी कला,संस्कृति एवं युवा विभाग और राज्य खेल प्राधिकरण से शुरू कर दी है. एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पहली बार बिहार को इस राष्ट्रीय स्तर के खेल को आयोजित करने का मौका दिया है.इस खेल कार्यक्रम का आयोजन सत्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं.इस खेल प्रतियोगिता में देश के 712 जिलों से चयनित करीब 8000 खिलाड़ी और डेढ़ हजार से अधिक प्रशिक्षक भाग लेंगे. उनके रहने और खाने की उमदा व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए राज्य खेल प्राधिकरण ने टेंट,पंडाल,कुर्सी,टेबल,फूड स्टॉल, जेनेरेटर और काॅरपेट आदि के लिए टेंडर भी जारी किया है. तकरीबन 30 हजार वर्गफुट के वॉटरप्रूफ जेब्रा पंडाल बनाये जायेंगे.

खेल कोटे से नियुक्त सभी सरकारी कर्मी खेल प्राधिकरण में रहेंगे प्रतिनियुक्ति पर

इस खेल की अहमियत इस बात से स्पष्ट हो जाती है कि राज्य में खेल कोटे से सरकारी नौकरी कर रहे सभी कर्मी 27 जनवरी से 13 फरवरी तक खेल प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के आग्रह पर निर्णय लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. इसमें सभी श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं.

लड़कियों के लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर में रहने की व्यवस्था,तो लड़कों के लिए बुक किये गये हैं सामुदायिक हॉल:

खेल में भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है. लड़कियों के रहने की व्यवस्था जहां पाटलिपुत्र खेल परिसर में की जायेगी,वहीं लड़कों के ठहरने के लिए कई सामुदायिक हॉल बुक किये गये हैं, जबकि खेल विशेषज्ञ और रेफरियों के लिए राजधानी के कई होटलों में कमरे बुक किये गये हैं.

बिहार के भी सभी जिलों से चयनित प्रतिभागी एथलेटिक मीट में लेंगे भाग

बिहार के सभी जिलों में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट को ध्यान में रखते हुए 14 से 16 आयुवर्ग के एथलेटिक के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर चयन किया गया है. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी इस मीट में भाग लेंगे. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version