दीपक राव, भागलपुर
अदहन क्रिएशन की मनोज कृष्णा निर्देशित हिन्दी फिल्म खौफ का टीजर रिलीज हो गया है, अब नये साल में दर्शकों के लिए यह फिल्म तैयार है. खास बात है कि इस फिल्म में बिहार के भागलपुर शहर की नन्ही महालया मुख्य भूमिका में है. शहर के तिलकामांझी की नौनिहाल बाल कलाकार महालया बोध इस फिल्म में मुख्य किरदार में दिखेगी.
स्वभाव से बेहद चंचल महालया ने बताया कि उसे शूटिंग करते वक्त कभी भी डर नहीं लगा. निर्देशक मनोज कृष्ण ने बताया कि इसी चंचल स्वभाव के कारण महालया के अभिनय को जांच-परख कर मुख्य किरदार निभाने का अवसर दिया. ओटीटी प्लेटफार्म के लिये फिल्म खौफ बनकर तैयार है. अभी टाइम स्लॉट को लेकर यह कहना मुश्किल है कि ये किस प्लेटफार्म पर आयेगी, लेकिन जल्द ही इसकी भी घोषणा कर दी जायेगी. महालया के हावभाव से सेट पर मौजूद सभी लोगों का दिल खूब लगता था. कैमरे के सामने कभी भी महालया को किसी ने घबराते नहीं देखा. उसके कुछेक एक्सप्रेशन आपको बहुत प्रभावित करेंगे. बिना किसी भी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के महालया ने जिस तरह के डरने वाले शॉट दिये है, वो सब लाजवाब है.
महालया के पिता सुमित कुमार ने बताया कि सात वर्षीय महालया बोध माउंट कार्मेल में पहली कक्षा की छात्रा है. महालया का झुकाव रचनात्मकता की ओर है. चार साल की उम्र में महालया छोटे-छोटे वीडियो मोबाइल पर बनाने लगी थी. किसी भी मुद्दे पर अपने अंदाज में बड़ी सहजता से अपनी बात कह जाती है. नृत्य कला की कोई प्रशिक्षण नहीं मिला, लेकिन किसी संगीत व गीत पर ऑन स्पॉट वो खुद ही कोरियोग्राफ कर लेती है, जो कि लोगों को बड़ा स्वाभाविक लगता है. खाैफ फिल्म में बाल शोषण पर चोट करते हुए महालया दिखेगी.
Also Read: Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा…
महालया के पिता ने इतना बताया कि समाज में बच्चों के साथ जिस तरह की दरिंदगी और शर्मनाक हरकतें हो रही हैं और इन सब का असर बच्चों के बचपन को किस बेरहमी से कुचल रहा है वही दिखाने और बताने की कोशिश की इस फिल्म में की गयी है. फ़िल्म के निर्देशक कृष्णा ने जोर देते हुए कहा कि खौफ फिल्म में समाज में हो रहे बाल शोषण के सच को सामने लाने की एक कोशिश की गयी है और इस कोशिश में दूसरे कलाकारों के साथ ही कई मशहूर टीवी एंकर भी आपको पहली बार पर्दे पर नजर आयेंगे.
भागलपुर के नाथनगर के रहनेवाले बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता विजय शुक्ला सोनी टीवी पर एक जनवरी 2023 को शुरू हाेने वाली धारावाहिक श्रीमद् रामायण में श्रवण कुमार के पिता शांतनु की भूमिका में नजर आयेंगे. निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी हैं, तो स्क्रीन प्ले आनंद निलाकांतन, डायलॉग विनोद शर्मा एवं डायरेक्टर लोकनाथ पांडेय हैं. फाइट मास्टर टीनू वर्मा होंगे. चरित्र अभिनेता विजय शुक्ला ने बताया कि इस धारावाहिक में राम की भूमिका संजय राव, सीता प्राची बंसल, लक्ष्मण बसंत भट्ट, रावण की भूमिका मशहूर अभिनेता पंकज धीर का बेटा निकेतन धीर ने की. यह धारावाहिक एक जनवरी को शुरू होगा. सोमवार से शुक्रवार तक रात्रि नौ बजे यह धारावाहिक दिखायी जायेगी. आज्ञाकारी पुत्र श्रवण कुमार के पिता शांतनु की भूमिका करने का अवसर मिला. उन्होंने बताया कि श्रवण कुमार का जन्म त्रेता युग में हुआ था. उनके पिता का नाम शांतनु जो महातपस्वी ज्ञानी थे और माता का नाम ज्ञानवन्ति देवी था, जो एक ज्ञानी महिला थी.
विजय शुक्ला ने बताया कि 70 के दशक में नाथनगर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में रामलीला होती थी. नाथनगर में रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते थे. लक्ष्मण की भूमिका में उन्हें खूब सराहना मिलती थी. लोगों के प्रोत्साहन पर एनएसडी में प्रशिक्षण लिया और बाॅलीवुड में इंट्री हुई. इससे पहले इप्टा, मुंबई में संयुक्त सचिव रहते थियेटर में भी मंजा हुआ अभिनय किया. नाथनगर स्टेशन के समीप के विजय शुक्ला बॉलीवुड में हिंदुस्तान की कसम, अंश, सता, आन, दीवार, वो तेरा नाम था, स्वामी, गैंग्स ऑफ -वासेपुर, सत्याग्रह, चक्रव्यूह आदि आर्ट फिल्मों में अपने अभिनय का डंका बजा चुके है.