नरकटियागंज में संदिग्ध हालत में महंथ की मौत, हत्या की आशंका

नरकटियागंज-बेतिया मुख्य पथ पर सोफवा गांव नया टोला में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बिजली के तार से लटका मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:38 PM
an image

नरकटियागंज (पचं). नरकटियागंज-बेतिया मुख्य पथ पर सोफवा गांव नया टोला में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बिजली के तार से लटका मिला. उसकी पहचान कोइरगावा वार्ड 14 निवासी रविंद्र मिश्र उर्फ साहेब मिश्र के पुत्र कृष्णमोहन मिश्र (50) के रूप में कई गयी है. वह कोइरगावा के मंदिर में महंथ थे. सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल सोफवा पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. एसएफएल टीम से जांच करायी जा रही है. मौत करेंट लगने या अन्य वजहों से हुई है, जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बताया जा रहा है कि कृष्णमोहन मिश्र सोफवा के नया टोला में नया मकान बनवा रहे थे . शुक्रवार को राज मिस्त्री व मजदूर घर पर काम करने पहुंचे, तो वह गिरे पड़े थे. उनके हाथ में बिजली का तार सटा हुआ था. गले में गमछा लपेटा हुआ मिला. उनके रिश्तेदार भसुरारी पंचायत के पूर्व उपमुखिया सिद्धार्थ कुमार और हरसरी पुरैनिया पंचायत के मुखिया अजित दुबे उर्फ बाला दुबे ने हत्या की आशंका जतायी है. बताया कि उनका परिवार दिल्ली रहता है. वह मंदिर के महंथ थे. हाल ही में लाखों रुपये में जमीन की बिक्री किये थे. बहुत सारे लोगों को रुपये भी दे रखे थे. शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर बिजली का तार हाथ में देकर करेंट से मौत होने के लिए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. परिजनों और रिश्तेदारों से आवश्यक जानकारी जुटायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version