Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि जुलूस के लिए पटना प्रशासन ने शुरू की तैयारी, अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी विशेष नजर
Mahashivratri 2021: 11 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व पर पटना (Patna) में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन (Patna Administration) ने तैयारी शुरू कर दी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक कर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की.
Mahashivratri 2021: 11 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व पर पटना (Patna) में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन (Patna Administration) ने तैयारी शुरू कर दी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक कर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की.
बैठक में बताया गया कि शहर के विभिन्न स्थलों/मार्गों से गुजरते हुए शिव भक्तों का जुलूस खाजपुरा शिव मंदिर आयेगी. डीएम ने पूजा समिति के प्रतिनिधियों से मंदिर के इर्द-गिर्द श्रद्धालुओं की सेवा में कार्यरत रहने वाले स्वयं सेवकों की सूची और पहचान पत्र निर्गत करने को कहा. साथ ही जुलूस शुरू होने वाले स्थल, समय एवं रूट के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी.
इसके अलावा पूजा समिति के सदस्यों को संबंधित थाना के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने मंदिर पर पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आयोजन समिति के प्रतिनिधियों एवं विधायक से भी आवश्यक सुझाव मांगे.
उन्होंने बताया कि मंदिरों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अफवाह फैलाने वाले और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. साथ ही दोषी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
नियंत्रण कक्ष एवं सीसीटीवी के माध्यम से विधि व्यवस्था की प्रभावी मॉनीटरिंग की जायेगी. डीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु साफ-सफाई एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करने तथा बिजली एवं पेयजल की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश भी दिया.
Posted By: Utpal Kant