15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri: फूलों से सजा गरीबनाथ मंदिर, रात भर खुला रहेगा गर्भ गृह, छह फुट का मौरी पहन बाबा करेंगे विवाह

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर गरीबनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. साथ ही गर्भ गृह परिसर में जगह-जगह फूलों का गुलदस्ता बनाया गया है. यहां राम दरबार की भी सजावट की गयी है. महाशिवरात्रि के दिन शनिवार की सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक के लिए मंदिर का पट खोल दिया जायेगा.

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर गरीबनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. साथ ही गर्भ गृह परिसर में जगह-जगह फूलों का गुलदस्ता बनाया गया है. यहां राम दरबार की भी सजावट की गयी है. महाशिवरात्रि के दिन शनिवार की सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक के लिए मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. भक्तों की भीड़ का आकलन करते हुए यहां बैरिकेडिंग को भी दुरुस्त किया गया है. सेवा दल के सदस्य भक्तों को यहां सुरक्षित जलाभिषक करायेंगे. रात में महादेव का शृंगार होगा और भक्तों के दर्शन के लिए रात भर मंदिर का गर्भ गृह खुला रहेगा. मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कि मंदिर में भक्त सुविधापूर्वक जलाभिषेक कर सके, इसकी तैयारी की गयी है.

Also Read: शिवरात्रि के लिए गरीबनाथ मंदिर सजकर तैयार, आज होगी मटकोर पूजा, कल बरात में शामिल होंगे 56 देवी-देवता
दोपहर दो बजे निकलेगी शिव बारात

महादेव की बरात शनिवार की दोपहर दो बजे रामभजन आश्रम से निकलेगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. शिव बरात में 56 देवी-देवता विभिन्न रथों पर सवार रहेंगे, इसके अलावा बरात में भूत-प्रेत भी साथ होंगे. दिल्ली और चेन्नई से आये कलाकारों ने साज-सज्जा की है. लकड़ी और थर्मोकॉल से सुंदर डिजायन तैयार किया गया है. बरात के निदेशक प्रो गोपी किशन ने कहा कि बरात में शिव विवाह और मड़वा रथ विशेष आकर्षण होगा. बरात के दिन ही कलाकारों का चयन किया जायेगा. बरात महाशिवरात्रि के दिन रामभजन आश्रम से निकल कर गोला रोड, दुर्गा स्थान, केदारनाथ रोड, पुरानी बाजार, माखन साह चौक, सर्राफा बाजार, पुरानी बाजार, प्रभात टॉकिज रोड, दीपक सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, दीवान रोड, कल्याणी चौक, मोतीझील पुल के नीचे से, धर्मशाला चौक, इस्लामपुर, लक्ष्मी नारायण रोड, छोटी सरैयागंज, नवयुवक समिति, सूतापट्टी, बैंक रोड, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट और छाता बाजार होते हुए वापस गरीबनाथ मंदिर जायेगी.

1971 से निकल रही शहर में शिव बरात

शहर में शिव बरात 1971 से निकल रही है. पूर्व विधायक और बरात के संयोजक केदारनाथ प्रसाद ने इसका संयोजन किया था. उस समय बरात निकालने में 700 रुपए खर्च आये थे. बरात में एक रथ और कुछ श्रद्धालु शामिल हुए थे. इसके बाद से पूर्व विधायक के नेतृत्व में हर साल महाशिवरात्रि पर रामभजन आश्रम से बरात निकल रही है. केदारनाथ प्रसाद कहते हैं कि ईश्वर की कृपा से किसी भी वर्ष नागा नहीं हुआ. समाज के लोग हमेशा इस काम में सहयोग करते हैं. यह बरात शहर में सांप्रदायिक सद्भाव का एक उदाहरण है.

छह फुट की मौरी पहना कर बाबा का होगा विवाह

बाबा गरीबनाथ का विवाह छह फुट की मौड़ी पहना कर किया जायेगा. मौड़ी का निर्माण छाता बाजार निवासी रंजन कुमार ने किया है. इससे पहले इनके पूर्वज मौड़ी का निर्माण करते रहे हैं. रंजन ने बताया कि बाबा का दो मौड़ी बनाया गया है. एक छह फुट का है, जिसे पहना कर बाबा का विवाह कराया जायेगा. दूसरा मौड़ी चार फुट का है, जिसे बरात में बाबा को पहनाया जायेगा. रंजन ने बताया कि मौड़ी बनाने में दस दिन लगे हैं. सामग्री पटना से लायी गयी है. पिछले 55 वर्षो से बनारस बैंक चौक निवासी गनौर राम मौड़ी बना रहे हैं. इसकी शुरुआत फग्गु लाल साह ने की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें