पटना के बापू टावर में देख सकेंगे गांधी जी से जुड़ी ये खास चीजें, ईंट नहीं बल्कि तांबे की होगी दीवारें…

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में निर्माणाधीन बापू टावर की बाहरी दीवारें पत्थर या ईंट नहीं बल्कि तांबे की होने वाली है. बता दें कि यहां करीब 9679 वर्गमीटर इलाके में दर्शनीय संग्रहालय बापू टावर का निर्माण हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 12:57 PM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में निर्माणाधीन बापू टावर की बाहरी दीवारों पर पत्थर या ईंट नहीं बल्कि तांबे होने वाली है. बता दें कि यहां करीब 9679 वर्गमीटर इलाके में दर्शनीय संग्रहालय बापू टावर का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण करीब 72 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. यह एक ऐसा संग्राहालय होगा, जिसमें लोग महात्मा गांधी के जीवन, उनकी बिहार यात्रा और चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियों के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा यहां लोगों को इतिहास की भी जानकारी मिलेगी.

सैंड स्टोन से उकेरी जा रही महात्मा गांधी की तस्वीर

बापू टावर में भवन निर्माण की ओर से करीब 42 हजार किलो तांबे की परत लगायी जाएगी. राज्य में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बाहरी दीवारों पर तांबे की परत लगाई जाएगी. यह भवन आयताकार होने वाला है. यहां बाहरी दीवार पर सैंड स्टोन से महात्मा गांधी की छेनी और हथौड़ी से तस्वीर उकेड़ी जा रही है. जानकारी के अनुसार इस काम में एक दर्जन से अधिक कारीगर जुटे हुए है.

Also Read: बिहार में साल भर के अंदर 5000 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे की वजह जानिए
इंद्रधनुष के रंगों में बदलेगा तांबा

बापू टावर के निर्माण में करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यह एक ऐसा स्थल होगा, जहां 60 पर्यटक एक साथ कुर्सी पर बैठकर महात्मा गांधी की जीवनी को देख सकेंगे. यह राज्य का पहला ऐसा पर्यटन स्थल होने वाला है. वहीं, दीवार पर लगे तांबे के कारण इस जगह की खूबसूरती बढ़ जाएगी. यह तांबा ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के रिएक्शन से इंद्रधनुष के रंगों में बदलता हुआ दिखाई देगा. इससे भवन देखने में काफी सुंदर लगने वाला है. दूसरी ओर प्रदर्शनी में लगने वाले सामान के लिए भवन निर्माण ने निविदा जारी कर दी है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: राज्यपाल ने समाज में बेहतर कार्यों से अलग पहचान बनाने वालों को दिया सम्मान, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version