Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज पांच मिनट के लिए थम गया पटना शहर, सायरन बजते ही मौन हो गयी थी राजधानी

Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज पांच मिनट के लिए पटना शहर थम गया. सायरन बजते ही बिहार की राजधानी पटना मौन हो गयी. शहीद दिवस पर पूरे पटना शहर में 10.58 बजे सुबह में सायरन बजाए गये. यह दो मिनट के लिए बजाए गये.

By Radheshyam Kushwaha | January 30, 2023 11:27 AM
an image

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है. आज पूरे पदेश में (सोमवार) शहीद दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भारत की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहूति देने वाले सूरमाओं की पुण्य स्मृति में मौन धारण किया गया. इस दौरान एक तरह से राजधानी पांच मिनट के लिए थम सी गयी थी. सभी काम रुक गये. जो जहां था, वहीं मौन रखकर अपनी श्रद्धा निवेदित किया. बता दें कि लोगों को मौन शुरू और खत्म करने की सूचना देने के लिए प्रदेश के सभी शहर में सायरन बजाए गये.

शहीदों की याद में आज रखें दो मिनट का मौन

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में सोमवार की सुबह 11 बजे प्रदेश के तमाम सरकारी व निजी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थाओं से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर दो मिनट का मौन रखा गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बिहार सरकार के गृह विशेष विभाग ने इस संबंध में सभी विभागीय सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, विभागाध्यक्षों व डीएमएसपी को निर्देश जारी किया गया है.

Also Read: पहली बार 1917 में कोलकाता से रेलगाड़ी की सफर कर पटना पहुंचे थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जानें बापू की यादें
दो बार बजाए जाएंगे सायरन

पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार शहीद दिवस पर पूरे पटना शहर में 10.58 बजे सुबह में सायरन बजाए गये. यह दो मिनट के लिए बजाया गया. फिर 11 बजे से शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया. इस अवधि में सभी कार्य स्थिर रहा. फिर 11.03 बजे सायरन बजाकर मौन भंग किया गया. मुख्य रूप से सायरन पांच जगहों पर बजाए गये. एनआइटी के पास गांधी घाट पर है. वहां ऊपर में सायरन लगाया गया है. इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी, सचिवालय, रिजर्व बैंक में भी सायरन बजाए गये.

Exit mobile version