15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी बोले- 2024 में PM मोदी को हटाना जरूरी, नीतीश कुमार को लेकर कही यह बात

Bihar Politics: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी बुधवार को जमुई जिला पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना बेहद अहम है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया.

Bihar news: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी बुधवार को बिहार के जमुई जिले के बरहट प्रखंड पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने श्रम भारती खादी ग्राम में बापू की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर आज बापू जिंदा होते तो, वे आज वर्तमान भारत की दशा को नहीं देख पाते. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तुषार गांधी ने कहा कि 2024 में विचारों की लड़ाई होगी.

2024 में मोदी को हटना बेहद जरूरी

पत्रकारों ने जब तुषार गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि आज भारत जिस रास्ते पर चल रहा है. उसका अंत बेहद खतरनाक होने वाला है. 2024 में विचारों की अहम लड़ाई होने वाली है. इसलिए विकल्प हो या फिर नहीं हो. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना बेहद जरूरी है. अगर मोदी 2024 में हटेंगे, तो नया विकल्प खुद ब खुद सामने आ जाएगा.

राजनीतिक दलों से परे जाकर लड़नी होगी लड़ाई

तुषार गांधी ने आगे कहा कि भारत की सामाजिक समरसता को बचाने के लिए हमें इस बार जाति, धर्म आदि से उठकर मतदान करना होगा. हमें राजनीतिक दलों से परे जाकर लड़ाई लड़नी होगी. आम लोगों के बीच जाकर हमें यह एहसास दिलाना होगा कि यह चुनाव ( 2024 का लोकसभा चुनाव) राजनीतिक दलों के चिन्हों का नहीं बल्कि विचारों और आदर्शों की लड़ाई है.

वर्तमान सरकार जानी चाहिए ये बेहद अहम

2024 में मोदी के विकल्प के रूप में बोलते हुए तुषार गांधी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं. यहां जनता की मर्जी से विकल्प तय होते हैं. इसलिए हमें जनता के बीच जाकर काम करने की जरूरत हैं. उन्होंने आगे कहा कि पहले हम लोग सोचा करते थे कि अभी विकल्प नहीं है. इसलिए जैसे चल रहा है. वैसा ही चलते रहे. लेकिन वर्तमान में हमें इन बातों से ऊपर उठना होगा. विकल्प हो या नहीं हो. लेकिन नरेंद्र मोदी को हटाना जरूरी है. विकल्प खुद सामने आ जाएगा. वर्तमान सरकार जानी चाहिए ये बेहद अहम हैं.

सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही यह बात

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी से जब पत्रकारों ने पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर जब नीतीश कुमार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति विकल्प हो सकता है, जो किसी एक विचारधारा को लेकर चलता है. जो भारत के बारे में सोचता हो. सामान्य नागरिक भी विकल्प बनकर सामने आ सका है. उन्होंने आगे कहा कि देश में किसी व्यक्ति कि नहीं बल्कि जनता का राज हो.

मुख्यमंत्री नीतीश से याद दिलायी ये बात

तुषार गांधी ने कहा कि चंपारण भारत में सत्याग्रह की जन्मभूमि है. उन्होंने कहा कि 2018 में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से चंपारण के साथ सत्याग्रह का नाम जोड़ने की मांग की थी. उस दौरान सीएम ने उनको इस दिशा में पहल करने का वचन दिया था. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश ने आज तक अपने वचन को पूरा नहीं किया है.

राहुल गांधी के पदयात्रा को लेकर बोले..

तुषार गांधी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पदयात्रा को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोगों के दिल में जो तड़प और कष्ट है. इस वजह से लोग राहुल गांधी के साथ जुड़ते चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब यह कांग्रेस पर निर्भर करता है कि राहुल की इस यात्रा का फायदा पार्टी किस तरह से उठाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें