महावीर मंदिर के पास सब-वे निर्माण के लिए होगी खुदाई, पटना जंक्शन जाने में लोगों को होगी सुविधा
पटना के महावीर मंदिर के पास सब-वे निर्माण का लगभग 45 प्रतिशत काम पूरा हुआ है. इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य जून 2024 है. सब-वे निर्माण के लिए अक्तूबर में महावीर मंदिर के पास अंडरग्राउंड खुदाई शुरू होगी. इसका निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी.
प्रमोद झा, पटना. पटना जंक्शन जाने में सहूलियत के लिए बन रहे सब-वे निर्माण के लिए अक्तूबर में महावीर मंदिर के पास अंडरग्राउंड खुदाई शुरू होगी. बारिश में खुदाई को लेकर महावीर मंदिर के पास लोगों को असुविधा नहीं हो, इसलिए खुदाई बरसात के बाद करने का निर्णय लिया गया है. खुदाई के दौरान महावीर मंदिर का जूता-चप्पल स्टैंड हटेगा. फिलहाल बकरी बाजार से आगे जनता होटल के पास सुरंग का निर्माण हो रहा है. लगभग 85 मीटर सुरंग खोदने का काम हुआ है. अब तक 440 मीटर सब-वे में 195 मीटर काम पूरा हुआ है. वहां से खुदाई करते हुए रास्ता महावीर मंदिर की दक्षिण अंतिम बाउंड्री की बगल में निकलेगा.
सब-वे का लगभग 45 प्रतिशत काम पूरा
सब-वे निर्माण लगभग 45 प्रतिशत काम पूरा हुआ है. इसके निर्माण का लक्ष्य जून, 2024 है. सुरंग का काम पूरा होने के बाद ट्रेवलेटर, एस्केलेटर, लिफ्ट आदि लगाने का काम होगा. स्मार्ट सिटी की इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण की देख रेख में हो रहा है.
110 मीटर में आरसीसी का काम पूरा
बकरी बाजार से पटना जंक्शन के बीच 440 मीटर सब- वे का निर्माण होना है. इसमें 330 मीटर अंडरग्राउंड व 110 मीटर ऊपरी हिस्सा में निर्माण होना है. बकरी बाजार की तरफ से 110 मीटर आरसीसी का काम पूरा हो गया है. सतह से लगभग आठ मीटर नीचे मिट्टी खोद कर अंडरग्राउंड रास्ता बनाया जा रहा है.
लगाये जायेंगे ट्रेवलेटर
बकरी बाजार साइड की तरफ से ऊपरी हिस्से में आठ मीटर चौड़े हिस्से में आने-जाने के लिए ट्रेवलेटर लगाये जायेंगे. इस पर खड़े होकर लोग 110 मीटर की दूरी तय करेंगे. इसके बाद अंडरग्राउंड वाले हिस्से में एस्केलेटर के सहारे अंदर जायेंगे. इसके बाद फिर ट्रेवलेटर से आगे बढ़ेंगे. महावीर मंदिर की बगल में एस्केलेटर से लोग ऊपर आयेंगे.