बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले माले विधायक महबूब आलम जीतन राम मांझी से क्यों मिले? जानिए क्या बोले MLA..

माले विधायक महबूब आलम ने शनिवार को हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 10, 2024 12:34 PM

बिहार में सियासी अटकलों का दौर फिर एकबार शुरू हुआ है. एनडीए की नयी सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. विश्वास मत को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर है. सभी दलें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच कयासों का बाजार भी गरम है. दोनों गठबंधन के दलों की ओर से अपने विरोधी खेमे में टूट के भय को लेकर दावे किए जा रहे हैं. वहीं शनिवार को हम पार्टी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मिलने माले विधायक महबूब आलम उनके आवास पहुंच गए. जिसके बाद अलग-अलग तरह की चर्चा सियासी गलियारे में तेज हो गयी.

विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की तैयारी के बीच हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी से मिलने माले विधायक महबूब आलम उनके आवास पहुंच गए. जिसके बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी. हालांकि सूबे के चढ़े सियासी पारे के बीच दो विपक्षी खेमों के नेताओं की मुलाकात की वजह क्या है, इसे लेकर माले विधायक ने पूरी बात बतायी है.

(खबर अपडेट की जा रही है..)

Next Article

Exit mobile version