Loading election data...

महेशखूंट-परबत्ता-बेलदौर रेलवे लाइन को लेकर आया नया अपडेट, इतने दिनों बाद ट्रैक पर दौड़ने लगेगी ट्रेनें

महेशखूंट-परबत्ता-बेलदौर रेलवे लाइन परियोजना के पूरा होने से खगड़िया समेत आसपास के जिले के लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने के साथ साथ देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रेल सुविधा के विकास का सपना भी पूरा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 11:15 PM

खगड़िया: सात नदियों से घिरे खगड़िया जिले को रेलवे कनेक्टीविटी से जोड़ने के लिए प्रस्तावित महेशखूंट से भाया गोगरी-परबत्ता-बेलदौर होते हुए नारायणपुर तक नयी रेल लाइन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को सवाल उठाते हुए रेल मंत्री से इसे पूरा करने की मांग की.

एमपी ने संसद में पूछे सवाल

सांसद ने नियम-377 के अधीन संसद में सवाल उठाते हुए कहा कि खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत महेशखूंट से नारायणपुर भाया गोगरी नई रेल लाईन की सर्वे रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए महाप्रबंधक कार्यालय (हाजीपुर रेलवे जोन) द्वारा भेजी गई थी, लेकिन रेलवे बोर्ड ने पत्र संख्या डब्लू-2/ इसीआर/एलएल/ एसवाइ/ 41 (दिनांक 28.10.2020) के तहत उपयुक्त प्रस्तावित परियोजना को स्थगित कर दिया.

रेलमंत्री से अविलंब पहल करने की मांग की

सांसद ने रेलमंत्री से इस दिशा में अविलंब पहल की मांग करते हुए कहा कि इस रेल परियोजना को पूरा होने से खगड़िया समेत आसपास के जिले के लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने के साथ साथ देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रेल सुविधा के विकास का सपना भी पूरा होगा.

प्रोजेक्ट के पूरा होने से खगड़िया में आयेगी खुशहाली

सांसद चौधरी कैसर ने भारत सरकार का ध्यान इस प्रोजेक्ट की ओर दिलाते हुए कहा कि यह हमारे लोकसभा क्षेत्र का एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. खगड़िया जिला सात नदियों से घिरा है, जिससे यह कई भागों में विभाजित हो जाता है. आजादी के इतने बरसों बाद भी कई गांवों का मुख्यालय से सीधा संपर्क नहीं है.

सैंकड़ों गांव मुख्यालय से जुड़ेंगे

यह जिला नीति आयोग के अति महत्वाकांक्षी जिले में से एक है. यह नइ रेल लाइन महेशखुट से नारायणपुर भाया गोगरी परबत्ता, अगुवानी घाट, बेलदौर होते हुए जाएगी. जिससे पिछड़ेपन का दंश झेल रहे इस क्षेत्र के सैंकड़ों गांव मुख्यालय से रेल के द्वारा जुड़ जायेंगे. इससे लाखों की आबादी के जीवनयापन में क्रांति आएगी. साथ ही क्षेत्र के किसानों को भी बहुत बड़ी राहत मिलेगी. यहां के लोगों के चेहरे पर खुशहाली आयेगी. सांसद ने भारत सरकार से इस रेललाइन परियोजना पर विशेष ध्यान देने की मांग भारत सरकार से की है.

Next Article

Exit mobile version