केंद्र सरकार ने शुरू की महिला सम्मान बचत पत्र योजना, निवेश पर मिलेगा 7.5 फीसदी ब्याज, फायदे जान चौंक जाएंगे आप

केंद्र सरकार (Central Government) ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Yojana) की शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 9:15 AM

केंद्र सरकार (Central Government) ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Yojana) की शुरुआत की है. महिला सम्मान बचत पत्र में महिलाएं सालाना 2 लाख रुपये तक जमा कर सकेंगी. इसमें दो साल के लिए निवेश किया जा सकता है. हर साल 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. डाकघर में यह खाता तीन अप्रैल से खोला जायेगा. यह स्कीम 31 मार्च 2025 तक ही मान्य रहेगा. संचार मंत्रालय डाक (एफ एस डिवीजन) के सहायक निदेशक देवेंद्र शर्मा ने पत्र जारी किया है. सरकार के द्वारा महिलाओं को निवेश करने का बेहतरीन मौका दिया जा रहा है.

अधिसूचना के अनुसार ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित किया जायेगा और खाते में जमा किये जायेंगे. एक वर्ष के बाद जमा राशि से अधिकतम 40 फीसदी निकाला जा सकता है. वहीं अवयस्क लड़की के खाते में अभिभावक (मां) भी का नाम रहेगा. अवयस्क लड़की की ओर से खोले गये खाते के मामले में संरक्षक कार्यालय में प्रमाणपत्र प्रस्तुत करके अवयस्क लड़की के हित में खाते से निकासी कर सकेंगे. खाते को परिपक्वता से पहले बंद नहीं किया जायेगा. अगर खाता समय से पहले बंद कर दिया जाता है तो मूल राशि पर ब्याज उस स्कीम के लिए लागू दर पर (पेमेंट) नहीं होगा.

Also Read: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के ज्वाइंट अकाउंट में निवेश कर हर महीने पा सकते हैं 10650 रुपये, जानें कैसे

महिलाओं के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वन टाइम सेविंग स्कीम (One Time Small Saving Scheme) शुरू की गयी है. इस योजना का लाभ 10 साल से उपर के किसी भी बच्ची को दिया जा सकता है. इसके साथ जो टैक्स पेयर महिलाएं हैं, वो कर में छूट भी प्राप्त कर सकती हैं. इस योजना में निवेश का वक्त दो साल का है. सरकार का लक्ष्य इस जमा योजना से ज्यादा ब्याज देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

Next Article

Exit mobile version