21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के श्रद्धालुओं के किए खुशखबरी, चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर भारतीय रेलवे ने बिहार की जनता को खूबसूरत सौगात दिया है, अब 05 जोड़ी अस्थाई ट्रेनों का ठहराव प्रसिद्ध मैहर धाम मे हो सकेगा, जिसका दर्शनलाभ बिहार के श्रद्धालुओं को सुगमता से मिल सकेगा.

हाजीपुर-03.04.2024

चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का दिनांक 09.04.2024 से 23.04.2024 तक 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है।

डाउन दिशा की ट्रेनें –

  1. वलसाड से 13 से 20 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुॅच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  2. छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 12 से 19 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.30 बजे पहुॅच कर 17.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 22 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुॅच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  4. पूर्णा जं. से 11 से 18 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुॅच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  5. बांद्रा टर्मिनस से 08 से 22 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुॅच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

अप दिशा की ट्रेनें –

  1. मुजफ्फरपुर से 08 से 22 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुॅच कर 12.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  2. धनबाद से 15 से 22 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.35 बजे पहुॅच कर 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  3. रक्सौल से 13 से 20 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुॅच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  4. पटना से 13 से 20 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.25 बजे पहुॅच कर 17.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  5. पटना से 10 से 17 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.25 बजे पहुॅच कर 08.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

और पढ़ें: होली में बिहार आने-जाने वालों के लिए रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन की सौगात, यहां देखें समय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें