Loading election data...

बिहार में बदलेगी मेंटेनेंस पॉलिसी, सीएम नीतीश कुमार ने कहा- हर विभाग में हो अभियंताओं की भर्ती

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी भवनों का मेंटेनेंस अपने विभाग से ही करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए आवश्यकतानुसार जितने अभियंताओं और कर्मियों की आवश्यकता हो उनकी बहाली कराएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2022 10:41 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी भवनों का मेंटेनेंस अपने विभाग से ही करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए आवश्यकतानुसार जितने अभियंताओं और कर्मियों की आवश्यकता हो उनकी बहाली कराएं. विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में भी बचत होगी और लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे. अनुरक्षण और मरम्मति के क्रियान्वयन के लिए जो नियम बनाये हैं, उसका ठीक से अध्ययन कर लें. मेंटेनेंस की जो पॉलिसी बनायी जाए, वह बेहतर और स्पष्ट हो. सरकारी भवनों का बेहतर रखरखाव और संचालन बहुत आवश्यक है.

सीएम नीतीश कुमार ने की तीन विभागों की समीक्षा 

मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को भवन निर्माण, पथ निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग की अनुरक्षण व मरम्मति के संबंध में प्रेजेंटेशन की समीक्षा के बाद कहीं. इसका आयोजन 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में किया गया था. प्रेजेंटेशन के माध्यम से तीनों विभागों से कार्ययोजना, कार्यप्रणाली, आवश्यक कार्यबल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भवनों के मेंटेनेंस के तहत पूरे परिसर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई, लगाए गए पेड़-पौधों का ठीक ढंग से रखरखाव और भवनों की सुरक्षा के साथ-साथ सभी चीजें व्यवस्थित रहें. इससे भवन देखने में काफी सुंदर लगेगा.

मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान दें, फिजिकली भी निरीक्षण करें

उन्होंने कहा कि अभियंता निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान दें, फिजिकली भी निरीक्षण करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हमलोगों ने कई आइकोनिक बिल्डिंग्स बनायी हैं. राजगीर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है. पटना में सरदार पटेल भवन, बिहार म्यूजियम और सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र काफी बेहतर बनाया गया है. सबका मेंटेनेंस भी बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, गृह विभाग में अलग से कॉरपोरेशन बनाकर भवनों के निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के द्वारा बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है.

निर्माण के साथ मेंटेनेंस भी जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण करना ही नहीं है, बल्कि उनका मेंटनेंस भी उतना ही जरूरी है. बेहतर सड़क होने से लोगों का आवागमन आसान होता है और लोग सुरक्षित भी रहते हैं. उन्होंने कहा कि किसी चीज का बेहतर निर्माण कराते हैं और वह मेंटेन रहता है तो उसकी तारीफ सब जगह होती है. उसके निर्माण और मेंटेनेंस में लगे अभियंताओं की काफी प्रशंसा होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तक नल का जल पहुंचा दिया गया है. हर घर तक पक्की गली नाली का निर्माण किया गया है. इसका मेंटेनेंस भी लगातार होता रहे, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

ये रहे मौजूद

बैठक में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, पथ एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, शिक्षा विभाग के सचिव असंगवा चुबा आओ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार चिकित्सा आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी और अभियंता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version