टला बड़ा हादसा: गंगा घाट पर अर्घ देने जुटे थे श्रद्धालु, दलदल में फंसे हजारों लोग
Bihar News in Hindi: बख्तियारपुर में छठ पर्व के दिन बुधवार शाम प्रखंड के सुंदरपुर गंगाघाट पर एक बड़ा टल गया. करीब छह घंटे तक व्रती महिलाएं व बच्चों समेत भारी संख्या में लोग गंगाघाट पर ही फंसे रहे.
Bihar News in Hindi: बख्तियारपुर में छठ पर्व के दिन बुधवार शाम प्रखंड के सुंदरपुर गंगाघाट पर एक बड़ा टल गया. करीब छह घंटे तक व्रती महिलाएं व बच्चों समेत भारी संख्या में लोग गंगाघाट पर ही फंसे रहे. इस दौरान स्थानीय लोगों व प्रशासनिक लोगों ने अपनी सूझ-बूझ सारे लोगों को बाहर निकाला. सालिमपुर के सुंदरपुर गंगा के निकट काफी दलदल था. ग्रामीणों ने मिट्टी व बालू भरकर लोगों ने गंगाघाट तक पहुंचने का रास्ता बना दिया था.
बुधवार शाम इसी रास्ते से होकर हजारों की संख्या में लोग गंगाघाट तक पहुंचे. शाम का अर्घ अर्पित कर जब लोग लौटने लगे तो देखा की पूरा रास्ता दलदल में डूब चुका था. इस बात की सूचना घाट पर मौजूद लोगों के बीच फैल गयी. इस बीच अंधेरा भी गहराने लगा. नतीजन लोगों में हड़कंप मच गया. लोग दहशत में आ गये. लेकिन घाट पर मौजूद प्रबुद्ध लोगों ने सूझ-बूझ का परिचय देते सभी को धैर्य व साहस से काम लेने की अपील की. साथ ही इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी.
इस बीच पूजा समिति से जुड़े लोग रास्ते को दुरुस्त करने में भिड़ गये. लोग घरों से खाली बोरा लेकर वहां पहुंचे. तथा पूजा समिति के लोगों के साथ बोरा में बालू भर-भरकर रास्ता बनाने में जुट गये. इधर सूचना पाते ही अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह, सीओ रघुबीर प्रसाद, बीडीओ रवींद्र कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा व सालिमपुर थानाध्यक्ष रविरंजन प्रसाद दल-बल के साथ वहां पहुंचे.
ग्रामीणों के साथ रास्ता तैयार करने में लग गये. ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बाद सिंगल रास्ता तैयार कर फंसे व्रतियों, महिलाओं व बच्चों को निकालना शुरू किया. करीब पांच घंटे तक लोगों को बाहर निकलने की प्रक्रिया चलती रही. इस तरह रात्रि के करीब ग्यारह बजे तक सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
Also Read: Bihar News: सीबीएसइ टर्म वन परीक्षा की कॉपी जांचेगी शिक्षकों की टीम, जानें नया बदलाव
Posted by: Radheshyam Kushwaha