11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: 2 ट्रेनों के बीच में फंस गयी थी 4 दर्जन यात्रियों की जान, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर टला बड़ा हादसा

Bihar Train News: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया. दो ट्रेनों के बीच में करीब 4 दर्जन लोगों की जिंदगी फंसी हुई थी. जंक्शन पर उमड़ी भीड़ और ट्रेन के दरवाजे पैक होने की वजह से जानिए क्या स्थिति बनी.

Bihar Train News: बिहार में छठ पर्व के बाद घर से लौटकर अपने काम पर जाने वाले प्रवासियों का तांता इन दिनों प्रमुख स्टेशनों पर दिख रहा है. बिहार से जाने वाली अधिकतर ट्रेनें इन दिनों पूरी तरह पैक है. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही अंदर प्रवेश पाने के लिए मारामारी शुरू हो जाती है. हर एक ट्रेन में क्षमता से काफी अधिक पैसेंजर भरकर जा रहे हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक बड़ा हादसा रविवार को टल गया. जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करना करीब चार दर्जन यात्रियों को महंगा पड़ सकता था. दो ट्रेनों के बीच में इनकी जिंदगी फंसी हुई थी. लेकिन किसी तरह अनहोनी को टाला गया.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जब दो ट्रेनों के बीच फंसी जिंदगी

मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के सामने रविवार को 50 से अधिक यात्रियों की सांसें अटक गयीं. यात्री दो ट्रेनों के बीच के स्पेस में फंस गये थे. इससे अफरातफरी मच गयी. हुआ यूं कि मिथिला एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आने का अनाउंसमेंट हो रहा था. ट्रेन में चढ़ने के लिए पूरा प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा था. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी और चढ़ने के लिए लोग गेट के पास जम गये. स्लीपर से लेकर जेनरल बोगियों के गेट पर अनियंत्रित भीड़ थी. चढ़ने वालों के कारण गेट जाम हो गया, जिस वजह से जिन यात्रियों को उतरना था, वे उतर नहीं पा रहे थे. इस स्थिति में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग व महिलाएं उल्टे साइड के गेट से बीच ट्रैक पर उतर गये. दूसरे लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी. ऐसे करीब आधा दर्जन से अधिक परिवार के लोग दो ट्रेनों के बीच फंस गये.

Also Read: Bihar Weather: बारिश बढ़ाएगी बिहार में ठंड? मौसम विभाग ने दी दिसंबर महीने को लेकर बड़ी जानकारी..
ऐसे टली अनहोनी..

हालांकि सूझ-बूझ दिखाते हुए बीच के खाली जगह में करीब दस मिनट तक खड़े रहे. छोटे-छोट बच्चों के साथ सामान का बैग भी था. ऐसे में लोगों को एक-दूसरे को संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मिथिला एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म खुलने के बाद बीच ट्रैक पर फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली. बाद में जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने एक-एक यात्री को रेलवे ट्रैक से खींच कर प्लेटफॉर्म पर बैठाया. महिला यात्री अर्चना देवी ने बताया कि भीड़ के कारण ट्रैक पर उतरना पड़ा. बीच में फंसे थे और ट्रेन की तेज आवाज से बच्चे रोने लगे. सभी लोग डरे हुए थे. पीछे मालगाड़ी थी, लोग हिल भी नहीं सकते थे.

व्यवस्था पर सवाल, बड़ा हादसा टला

मिथिला एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही हाल के दिनों में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हर दिन धक्का-मुक्की कर लोगों को कोच में चढ़ना पड़ता है. कई यात्री और बुजुर्ग स्थिति को देख कर ही ट्रेन में चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. रविवार को भी इसी अव्यवस्था के कारण बड़ा हादसा टल गया. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर बड़ा सवाल खड़ा गया है.

आपस में हुई मारपीट, गिरने से कई यात्री घायल

मिथिला एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए कुछ यात्री आपस में उलझ गये. कुछ ही देर में तेज नोक-झोंक के साथ मारपीट शुरू हो गयी. इस कारण कई दूसरे यात्री भी कोच में नहीं चढ़ पा रहे थे. बाद में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इसी दौरान कई यात्री प्लेटफॉर्म पर ही गिर कर घायल हो गये. हालात यह थे कि ट्रेन खुलने के बाद भी लोग चढ़ने के लिए दौड़ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें