मुजफ्फरपुर. बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज टू स्थित बायो कचरा निष्पादन फैक्टरी (मेडिकेयर एनवायरमेंटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) की चिमनी बुधवार की दोपहर काटने के दौरान टूट कर नीचे गिर गयी. चिमनी काट रहे दो मजदूर भी नीचे गिर गये जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है. मृतक काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा निवासी मो. रहमत उर्फ राजा (40) है. वहीं, जख्मी मनियारी थाना के मोहम्मदपुर मुबारक निवासी दिनेश कुमार शर्मा है.
जानकारी के मुताबिक मेडिकल वेस्टेज प्लांट मेडिकेयर में पुरानी चिमनी को हटाया जा रहा था. इसी दौरान वह चिमनी टूट गयी. हादसा इतने तेजी से हुआ कि दो मजदूर चिमनी के चपेट में आए गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायल मजदूर को इलाज के लिए मुशहरी पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने रहमत को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कंपनी के लोग शव छोड़ कर भाग गये़ परिजनों ने तीन घंटे तक शव नहीं उठने दिया. हालांकि बाद में समझा बुझा उन्हें शांत कराया गया.
इधर, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि चिमनी को काट कर हटाने के दौरान हादसा हुआ है. एक मजदूर की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा. पुलिस ने फैक्टरी के सुपरवाइजर नइम खान और ठेकेदार लखींद्र दास को पूछताछ के लिए थाने ले गयी. दोनों मजदूर करीब 30 फुट की ऊंचाई से गिरे थे.
मृतक के परिजनों ने कंपनी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि घटना के बाद इलाज मिलने से देरी हुई है. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने कंपनी के मैनेजर और ठेकेदार को हिरासत ले लिया है. फिलहाल दोनों को थाने में लाकर पूछताछ जारी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
“फैक्ट्री का चिमनी गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गयी थी. फिलहाल इस मामले में कम्पनी के मैनेजर और ठेकेदार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मामले की जांच चल रही है”
-कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष, बेला थाना