20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नरेश भोक्ता हत्याकांड मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर

बिहार: नरेश भोक्ता हत्याकांड मामले में NIA के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. जांच एजेंसी ने बिहार के विनय यादव, नवल जी और जलेबिया यादव के खिलाफ IPC और UA(P) अधिनियम 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत एनआईए की विशेष अदालत में अपना दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया है.

बिहार: नरेश भोक्ता हत्याकांड मामले में NIA के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. जांच एजेंसी ने बिहार के विनय यादव, नवल जी और जलेबिया यादव के खिलाफ IPC और UA(P) अधिनियम 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत एनआईए की विशेष अदालत में अपना दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया है. मामले में एजेसी के द्वारा ये आरोप आठ जून को बिहार-झारखंड में कई स्थान पर छापेमारी के बाद किया है. इससे पहले इसी वर्ष जांच एजेंसी के द्वारा 25 फरवरी को एक आरोपी के खिलाफ पहले एक पूरक आरोप पत्र दायर किया था.

मामले में नौ लोगों की हुई है गिरफ्तारी

नरेश भोक्ता की हत्या नक्सली मनोज भोक्ता के द्वारा पुलिस मुखबीरी के आरोप में की गयी थी. इस मामले में पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज की गयी है. सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली मनोज भोक्ता अपने घर पर ही हैं. इसके बाद कार्रवाई की गयी थी. बताया जाता है कि नरेश की हत्या करने का दूसरा मक्शद लोगों में डर पैदा करना था. मामले में पुलिस और एनआईए के द्वारा लंबे वक्त से कार्रवाई की जा रही है. जांच एजेंसी के द्वारा मामले में अभी तक नौ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. बिहार पुलिस के द्वारा नरेश भोक्ता हत्याकांड का मामला 3 नवंबर 2018 को दर्ज किया गया था. इसके बाद जांच ऐजेंसी NIA के पास ये मामला 24 जून 2022 को आया. जिसके बाद से जांच में तेजी आयी.

Also Read: बांका: शादी समारोह में जहरीला खाना खाकर 200 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
विनय यादव के घर से मिली थी डायरी

NIA की टीम को इसी माह विनय भोक्ता के घर छापेमारी के दौरान घर में रखे बक्से, अटैची, अलमारी सहित अन्य सामानों को सर्च किया. टीम ने यादव के घर से एक मोबाइल और उसके दामाद पप्पू के घर से डायरी जब्त की है. बताया जा रहा है कि इस डायरी से कई बड़े राज खुलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें