Loading election data...

46 लाख के दवा घोटाले में बड़ी कार्रवाई, बक्सर के पूर्व डीपीएम सेवा से बर्खास्त

2017-18 में बक्सर डीपीएम के पद पर रहते हुए 46 लाख रुपये के दवा व उपकरण खरीदने के मामले में घोटाला किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2020 12:32 PM

भभुआ (कैमूर). स्वास्थ्य विभाग में कैमूर के पूर्व डीपीएम धनंजय शर्मा को बक्सर में हुए 46 लाख के दवा घोटाले में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बर्खास्त कर दिया है.

वहीं, घोटाला किये गये रुपये का आकलन कर वसूली करने व कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

इनके ऊपर 2017-18 में बक्सर डीपीएम के पद पर रहते हुए 46 लाख रुपये के दवा व उपकरण खरीदने के मामले में घोटाला किया था. 2019 में बक्सर से तबादला होकर कैमूर डीपीएम के पद पर आये धनंजय शर्मा दो माह पहले यहां से भी इस्तीफा दे चुके हैं.

कार्यपालक निदेशक के यहां अपील की कि उन्होंने किसी के नाम से संबोधित कर इस्तीफे नहीं दिया था.

उनके इस्तीफे को गलत ढंग से स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफा व उसे स्वीकार करने को लेकर डीएम के मोबाइल पर मैसेज भेज अपील की.

अभी उक्त मामला राज्य स्वास्थ्य समिति में कार्यपालक निदेशक के यहां विचाराधीन ही था कि इसी बीच कार्यपालक निदेशक द्वारा ही बर्खास्त कर दिया गया. सूचना है कि बक्सर में काम करने के दौरान दवा व उपकरण खरीद में उन्होंने गबन किया था.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version