जहानाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 11 महिलाएं समेत 21 शराब कारोबारी व पियक्कड़ गिरफ्तार
Bihar News: उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराबियों एवं शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जहानाबाद. बिहार में जहरीली शराब कांड के बाद जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने सर्च अभियान तेज कर दिया है. जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए कुल 21 लोगों को शराब के कारोबार और पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार लोगों में 11 शराब कारोबारी हैं. इनके साथ 10 शराब पीने वाले लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें कुल 11 महिलाएं शराब कारोबारी भी शामिल हैं. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराबियों एवं शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
जहानाबाद में उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारी और पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. जिले में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के कई गांवों में छापेमारी की गई. इस दौरान कुल 21 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही इन शराब कारोबारी और पियक्कड़ों की गिरफ्तारी के बाद कई लीटर देसी शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही कुल 800 लीटर जावा और महुआ पकड़ने के बाद नष्ट कर दिया गया है.
Also Read: बिहार के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, फागू चौहान और नीतीश कुमार ने जताया शोक
शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की पुलिस ने रविवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में उत्पाद पुलिस ने कड़ौना ओपी क्षेत्र के मान्देबिगहा गांव में अपने घर में महुआ शराब चुला रही एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला तस्कर अश्वनी देवी बताई जाती है. उसके पास से पुलिस को बिक्री के लिए रखा गया एक लीटर महुआ शराब मिला है. साथ ही तलाशी के क्रम में शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने जब्त किया है.