11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में अपराध की बड़ी घटना, गैस गोदाम मालिक की पीट-पीट कर हत्या, इलाके में दहशत

इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही रजौली के डीएसपी पंकज कुमार, सहित कई थानों की पुलिस के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंची. इस मामले को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी.

नवादा. बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर डाली. नेमदारगंज थाना क्षेत्र की यह घटना है. मृतक की पहचान नवीन राजश्री गैस ग्रामीण एजेंसी के 40 वर्षीय मालिक नंदलाल प्रसाद के रूप में हुई है. इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही रजौली के डीएसपी पंकज कुमार, सहित कई थानों की पुलिस के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंची. इस मामले को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी.

जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. पुलिस के द्वारा गैस गोदाम में सभी लोगों की एंट्री बंद कर दिया गया है. मृतक की पहचान नवीन राजश्री गैस ग्रामीण एजेंसी के 40 वर्षीय मालिक नंदलाल प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी है. उसके बाद वो कई थानों की पुलिस के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए.

Also Read: बिहार में सबसे अधिक कुर्मी जाति के पास गवर्नमेंट जॉब, जानें पिछड़े वर्ग की नौकरी में
यादवों की हिस्सेदारी

शव के पास किसी भी व्यक्ति को अभी जाने की एंट्री नहीं

वहीं, डीएसपी पंकज कुमार ने बताया है कि मृतक के शव के पास किसी भी व्यक्ति को अभी जाने की एंट्री नहीं है. खोजी कुत्ता मंगाया जा रहा है. फिलहाल मृतक के शव को अभी नहीं उठाया जाएगा. गैस एजेंसी के अंदर ही गैस एजेंसी के मालिक की किसी ने हत्या की है. इस पूरी घटना की जांच की जा रही है. गैस एजेंसी के मालिक के पुत्र बुधवार को अपने पिता से फोन पर बात की, तो पिता के द्वारा बताया गया कि आज वह घर नहीं लौटेंगे. मृतक के पुत्र प्रेम कुमार गुरुवार को अपने पिता की गोदाम पहुंचा, तो देखा कि पिता जमीन पर गिरे हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

खंगाली जा रही है कुंडली

उधर, डीएसपी ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीक होता है कि किसी भारी सामान से शरीर पर वार किया गया है. घटनास्थल पर ही गैस गोदाम के मालिक की मौत हो गयी. मृतक के बेटा प्रेम कुमार से विशेष जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है. 24 घंटा के अंदर गोदाम में कितने लोग आए हैं और कितने लोग इस गोदाम के गए हैं. उनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है. मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के रहने वाले हैं. प्रतिदिन वह अपने घर 9:00 बजे से 10:00 बजे रात तक घर में एंट्री कर लेते थे, लेकिन बुधवार को घर नहीं गए. इस पर भी पुलिस विशेष जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें