14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ मंडल कारा की सुरक्षा में बड़ी चूक, यूट्यूबर हत्याकांड में जेल में बंद कैदी फरार

फरार कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लग गयी है. पूरे इलाके में नाकेबंदी की गयी है एक गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. डीएम ने बताया कि जेलकर्मी दोषी पाये गये हैं. जेल सुपरिटेंडेंट से भी पूछताछ की गयी है. स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इस मामले में दोषी जेलकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ मंडल कारा की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी है. यहां हत्या के आरोपी और विचाराधीन क़ैदी जेल की दीवार फांदकर फ़रार हो गया. कैदी के फरार होने से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फरार कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लग गयी है. पूरे इलाके में नाकेबंदी की गयी है एक गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. डीएम ने बताया कि जेलकर्मी दोषी पाये गये हैं. जेल सुपरिटेंडेंट से भी पूछताछ की गयी है. स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इस मामले में दोषी जेलकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

यूट्यूबर हराधन कुमार की हत्या का था आरोपित

जानकारी के अनुसार रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में 14 अक्तूबर की रात यूट्यूबर हराधन कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड में बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव निवासी रणविजय कुमार को आरोपित किया था. इसके बाद एक नवंबर को रणविजय कुमार गिरफ्तार किया गया था, तब से वह जेल में बंद था. मंगलवार की सुबह दीपनगर स्थित मंडल कारा से हत्या के आरोप में बंद कैदी मंगलवार की सुबह घने कोहरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया.

प्रशासन को मिली देर से जानकारी

कैदी के फरार होने की सूचना प्रशासन को करीब चार घंटे बाद मिली. जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक शुभंकर व पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा मंडल कारा बिहारशरीफ पहुंचे और मामले की जांच की. जांच में जेलकर्मियों की लापरवाही सामने आयी है. बताया जाता है कि जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना की पोल खोल दी. पुलिस लापरवाही के बीच कैदी पोल पर रस्सी के सहारे चढ़कर जेल से बाहर कूद गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपित के भाई से पुलिस दीपनगर थाना में पूछताछ कर रही है.

Also Read: धनबाद : एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी से फरार कैदी का नहीं चला पता, खराब मिला सीसीटीवी

जेल की लापरवाही आयी सामने

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि कैदी के फरार होने की सूचना जेल प्रशासन ने देर से दी. इसके बाद उन्होंने जेल पहुंच कर पूरी गहनता से जांच की है. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी ने भी जेलकर्मियों से पूछताछ की है. एसपी ने बताया कि जेल प्रशासन दीपनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा है. वहीं, जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर में बताया कि कैदी के फरार होने की सूचना जेल प्रशासन ने करीब चार घंटे के बाद दी, जो पूरी तरह लापरवाही दिखती है. उन्होंने बताया कि सदर एसडीपीओ और अनुमंडल पदाधिकारी सुबह से ही जांच कर रहे हैं. पूरी जांच रिपोर्ट जेल आइजी के पास भेजी जायेगी.

सजा काट रहा था रणविजय कुमार

रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में 13 अक्टूबर की रात 19 वर्षीय हराधन कुमार की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. घर में घुसकर गला रेतकर हराधन की हत्या की गयी थी. हराधन की हत्या के आरोप में बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव निवासी रणविजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में रणविजय बिहारशरीफ मंडल कारा में सजा काट रहा था जो आज जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया है. कैदी के जेल से भागने के बाद जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें