22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में टला बड़ा रेल हादसा, प्लेटफॉर्म दो की जगह मेन लाइन में पहुंच गई पटना आनन्द बिहार स्पेशल ट्रेन

बक्सर स्टेशन में एक बार फिर बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्लेटफॉर्म नम्बर दो की जगह 02351 पटना आनंद बिहार अप स्पेशल ट्रेन मेन लाइन में पहुंच गई. शुक्र रहा कि उस वक्त मैन लाइन पर कोई ट्रेन नहीं गुजरी, वर्ना सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी.

बक्सर. बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया. 11 अक्टूबर को बक्सर में हुए रेल हादसे के बाद भी रेल प्रशासन पूरी तरह परिचालन को लेकर लापरवाह है. यही कारण है कि सोमवार को एक बार फिर सैकड़ों लोगों की जान खतरे में आ गयी थी. बक्सर स्टेशन में एक बार फिर बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्लेटफॉर्म नम्बर दो की जगह 02351 पटना आनंद बिहार अप स्पेशल ट्रेन मेन लाइन में पहुंच गई. शुक्र रहा कि उस वक्त मैन लाइन पर कोई ट्रेन नहीं गुजरी, वर्ना सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी.

रघुनाथपुर स्टेशन के पास हो चुका है हादसा

बक्सर स्टेशन की इस लापरवाही का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद कई अधिकारियों को शोकॉज कर बुलाया गया. पिछले दिनों ही बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में गुजर रही नॉर्थ ईस्ट सुपर फास्ट ट्रेन दुर्घटना के शिकार हो गई थी. जिसमें कई लोगो की जान चली गई थी. उस भीषण ट्रेन दुर्घटना को याद कर आज भी लोग सहम जाते हैं. एक बार फिर बक्सर में बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. रविवार की रात्रि 8 बजकर 28 मिनट पर पटना से चलकर बक्सर पहुंची 02351 अप पटना आनन्द बिहार स्पेशल ट्रेन दो नम्बर प्लेटफॉर्म की जगह मेन लाइन में पहुंच गई.

Also Read: बिहार में क्षेत्रीय आकांक्षाओं के उभार से बदले समीकरण, जानें कैसे प्रभावहीन हुई कांग्रेस

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

आरपीएफ के जवानों ने काफी मशक्कत कर यात्रा करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाया और ट्रेन को वहां से सही सलामत आगे के लिए रवाना किया. इसी दौरान यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर रेल मंत्रालय से सवाल पूछा है कि इन लापरवाह अधिकारियों पर कब कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर को लेकर स्टेशन मास्टर से लेकर पैनल में तैनात सभी अधिकारियों से जब बात की गई तो सभी ने चुप्पी साध ली.

वीडियो को शेयर लोग कर रहे खूब ट्रोल

वहीं स्टेशन पर काम कर रहे रेलवे के कुली ने बताया कि उस वक्त हम नहीं थे, लेकिन जब पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई. गौरतलब है कि इसी साल रघुनाथपुर में हुए बड़ा रेल हादसा का जख्म लोग भूल भी नहीं पाए है कि रेलवे के इस बड़ी लापरवाही को सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर खूब ट्रोल कर रहे है. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर रेल प्रबंधन बार बार हादसों के बाद भी अपनी लापरवाही को लेकर गंभीर क्यों नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें