कटिहार में बड़ा सड़क हादसा, दो की मौत, घंटों जाम रहा एनएच 81

मुआवजा की मांग पर अड़े परिजनों और आक्रोशित लोगों को कोलासी थाना प्रभारी व स्थानीय समाजसेवियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया और एनएच पर यातायात बहाल कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 8:36 PM

कटिहार. एनएच 81 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना कोलासी नवोदय विद्यालय के पास की है. सोमवार को एक युवक को टक्कर मारकर भाग रहे हाइवा चालक ने दो लोगों को रौंद डाला. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. दोनों मृतकों की पहचान बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया निवासी 45 वर्षीय अनिल यादव और 22 वर्षीय सोनू यादव के रूप में की गयी है, जबकि हादसे में घायल हरिहरपुर निवासी पुरुषोत्तम कुमार का इलाज कटिहार में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से कटिहार जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच को जाम कर दिया और टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान एनएच पर करीब 4 घंटों तक परिचालन बाधित हो गया. कुछ दूर जाने के बाद चालक हाइवा को छोड़कर फरार हो गया. इधर, मुआवजा की मांग पर अड़े परिजनों और आक्रोशित लोगों को कोलासी थाना प्रभारी व स्थानीय समाजसेवियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया और एनएच पर यातायात बहाल कराया.

Next Article

Exit mobile version