मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा, 17 दिन के नवजात की मां को अस्पताल से निकलते ही ट्रक ने रौंदा

बिहार में आये दिन शहर में कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी रोड पर रविवार सुबह अपने नवजात बच्चे को अस्पताल से देखकर लौट रही एक मां की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 1:44 PM

मुजफ्फरपुर. बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन शहर में कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी रोड पर रविवार अहले सुबह अपने नवजात बच्चे को अस्पताल से देखकर लौट रही एक मां की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. वही सूचना पर पहुंचे डीएसपी टाउन राघव दयाल और सदर थाने की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी अर्जुन चौधरी की बेटी दीपमाला की शादी एक वर्ष पूर्व वैशाली जिले के मंसूरपुर निवासी परमेश्वर बैठा के पुत्र संदीप कुमार के साथ हुई थी. वही मृतक महिला दीपमाला को बीते 07 जून को एक पुत्र की प्राप्ति हुई थी. वही पुत्र को जन्म के बाद जौंडिस हो गया था, जिस कारण वह अस्पताल में एडमिट है. 17 दिनों के अपने नवजात से मिलकर दीपमाला अपने घर को आ रही थी तभी एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

पुलिस ने लोगों को शांत किया

हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोग उग्र हो गये और ट्रक चालक को पकड़ लिया और जमकर चालक की पिटाई कर दिया. साथ ही ट्रक को भी आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा और डीएसपी टाउन राघव दयाल ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही आवागमन को सुचारु रुप से चालू करवाया.

Next Article

Exit mobile version