Loading election data...

कश्मीर से कन्याकुमारी तक गया के तिलकुट की महक, प्रतिदिन 250 ग्राहकों के आ रहे ऑनलाइन ऑर्डर

मकर संक्रांति को लेकर इन दुकानों पर पांच हजार से अधिक कारीगर तिलकुट बनाने का काम करते हैं. हाल के कुछ वर्षों से मेवा के तिलकुट, केसरिया तिलकुट, नारियल के तिलकुट, खोवा के तिलकुट व कई अन्य फ्लेवर के तिलकुट का कारोबार बढ़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2022 12:15 PM

गयाजी का तिलकुट उद्योग करीब 130 वर्ष पुराना है. इस कारोबार का पूरा संबंध मकर संक्रांति से है. इन दो महीनों में बीते वर्ष 2021 में करीब 75 हजार किलो तिलकुट का कारोबार हुआ था. इस बार करीब एक लाख किलो तिलकुट के कारोबार की उम्मीद कारोबारियों द्वारा की जा रही है.

मकर संक्रांति को लेकर इन दुकानों पर पांच हजार से अधिक कारीगर तिलकुट बनाने का काम करते हैं. हाल के कुछ वर्षों से मेवा के तिलकुट, केसरिया तिलकुट, नारियल के तिलकुट, खोवा के तिलकुट व कई अन्य फ्लेवर के तिलकुट का कारोबार बढ़ा है.

Also Read: कोरोना को देखते हुए गुड़ का तीसी स्पेशल तिलकुट बाजार में, इस बार 10 प्रतिशत तक चूड़ा-तिलकुट महंगा

प्रमोद लड्डू भंडार द्वारा वर्ष 2019 से तिलकुट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गयी. इस प्रतिष्ठान के मैनेजर रंजय कुमार ने बताया कि देश के सभी राज्यों से तिलकुट का ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहा है. सभी ऑर्डरों की डिलिवरी भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले दिन से ही औसतन प्रतिदिन ढाई सौ ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे है.

Next Article

Exit mobile version