दीपक राव: भागलपुर शहर के मुख्य बाजार से लेकर सभी चौक-चौराहों पर मकर संक्रांति का बाजार सजने लगा है. इस बार मकर संक्रांति पर महंगाई की मार भी है. सफेद तिल की कीमत 140 से बढ़कर 220 रुपये किलो व काला तिल की कीमत 100 से बढ़कर 180-190 रुपये तक पहुंच गयी है. गुड़ 40 की बजाय 45 रुपये व तिलबा 60-70 से बढ़कर 80-90 रुपये किलो बिक रहे हैं.दुकानदारों की मानें तो हरेक चीजों पर महंगाई की मार है. इसका मूल कारण ढुलाई खर्च से लेकर अन्य कच्चे माल की कीमत बढ़ना है.
किराना करोबारी ओम प्रकाश कानोडिया ने बताया कि चूड़ा की कीमत 25 से 30 रुपये किलो रहती थी. इस बार 35 से 45 रुपये किलो, छोटा चूड़ा 38 से 45 रुपये किलो था, जो कि अभी 50 से 60 रुपये किलो, कतरनी चूड़ा 70 से 100 रुपये की बजाय 90 से 140 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. मुढ़ी 50 रुपये किलो, चूड़ा भूजा 60 रुपये किलो तक बिक रहे हैं, जाे कि पिछले साल 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार भागलपुर बांका क्षेत्र में सुखाड़ के कारण धान की उपज 60 फीसदी कम हुई. इसलिए महंगाई की अधिक मार पड़ रही है.
तिलकुट कारोबारी संजय कुमार ने बताया कि 15 दिनों के अंदर तिल की कीमत 170 से बढ़कर 220 रुपये किलो हो गया. तिल लड्डू 250 से बढ़कर 300 रुपये किलो, खोवा वाला तिलकुट 400 से बढ़कर 500 रुपये किलो हो गया. दरअसल अभी दूध से लेकर हरेक चीजों की बाजार में किल्लत हो गयी है. सामान्य तिलकुट चीनी वाला 200 से बढ़कर 220 रुपये किलो, गुड़ वाला 220 से बढ़कर 240 रुपये किलो हो गया. इसके अलावा बाजार अधिक चीनी से कम कीमत की तिलकुट भी बिक रहे हैं, जो अलग-अलग जगह कीमत में काफी अंतर है.
Also Read: ALERT: बिहार का भागलपुर देश का 7वां प्रदूषित शहर, जहरीली और 19 गुना खराब हुई आबोहवा
https://www.youtube.com/watch?v=78EeDvvzmsM&t=2s
पारंपरिक तरीके से 14 जनवरी व उदया तिथि के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी जायेगी. इसे लेकर घर से लेकर बाजार तक तैयारी जोरों पर है. शहर में जगह-जगह मकर संक्रांति मिलन समारोह शुरू हो गया है. मुख्य बाजार के इनारा चौक, हड़ियापट्टी, फड़ियापट्टी व सब्जी चौक में अलग-अलग चीजों का बाजार सजाया गया है. इनारा चौक पर तिलकुट का हड़ियापट्टी में चूड़ा, फड़ियापट्टी में गुड़, तरह-तरह का भूजा की दुकानें सजायी गयी है.
शहर के तिलकामांझी, आदमपुर, अलीगंज, बरारी, मोजाहिदपुर, मिरजानहाट, आनंद चिकित्सालय रोड, नाथनगर, सराय व परबत्ती आदि में तिलकुट, लाई, भूजा वगुड़ आदि की अतिरिक्त दुकानें सज गयी है. यहां लोगों की भीड़ भी दिख रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan