15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद के दही-चूड़ा भोज में नीतीश कुमार पहुंचे, पढ़िए पटना में और कहां- कहां पक रही ‘सियासी खिचड़ी’

मकर संक्रांति को लेकर राजधानी पटना में आज (15 जनवरी) बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू की तरफ से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. इसपर सभी की नजर लगी हुई है. पढ़िए कौन कहां पर इस भोज में पहुंच रहा है.

मकर संक्रांति को लेकर राजधानी पटना में आज कई जगहों पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. इसमें लालू प्रसाद और बीजेपी की ओर से आयोजित भोज पर सबकी निगाह लगी हुई है. हालांकि जेडीयू की तरफ से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. बिहार में इस भोज को राजनीतिक पंडित सियासी खिचड़ी से जोड़कर देख रहे हैं. यही कारण है कि राजनीतिक दलों की ओर से आयोजित इस दही-चूड़ा भोज पर हर किसी की नजर बनी हुई है.

नीतीश पहुंचे लालू आवास

आरजेडी की ओर से आयोजित राबड़ी आवास पर आयोजित दही चूड़ा भोज में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हैं. लालू प्रसाद की ओर से पहले इस प्रकार का आयोजन किया जाता था. लेकिन पिछले कुछ वर्षो से यह सब कुछ बंद था. लेकिन इस बार फिर से राबड़ी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. इसी में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे हैं.

ये भोज इसलिए खास है

इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल के बीच खरमास के बाद आयोजित इस दही चूड़ा भोज पर हर किसी की नजर है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात आज करीब 90 दिन बाद राबड़ी आवास पर हुई. इंडिया गठबंधन का संयोजक पद अस्वीकार करने के बाद नीतीश कुमार आज पहली बार लालू प्रसाद से मिले. इस ख्याल से इस मुलाकात को खास माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि खरमास खत्म होने के साथ ही बिहार के राजनीति में सियासी हलचल तेज हो सकती हैं. दही चूड़ा भोज को इसकी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के साथ लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित चूड़ा दही भोज में विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, रत्नेश सदा भी पहुंचे हैं. लालू तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी यहां पर मौजूद हैं.

Also Read: Bihar Weather: कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़िए कब तक रहेगा पछ़ुआ हवा का कहर…
पैदल ही सीएम नीतीश पहुंचे राबड़ी-लालू आवास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से पैदल ही चलकर सोमवार को लालू-राबड़ी आवास पहुंचे. नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के सीनियर नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, विजय चौधरी समेत कई और नेता थे. राबड़ी आवास पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें