कोरोना को देखते हुए गुड़ का तीसी स्पेशल तिलकुट बाजार में, इस बार 10 प्रतिशत तक चूड़ा-तिलकुट महंगा

Makar Sankranti : मकर सक्रांति में उपयोग होने वाले सभी सामानों की कीमत पिछले साल की अपेक्षा 10 फीसदी तक बढ़ गयी है. इस बार कोरोना संक्रमण का असर तिलकुट के कारोबार पर देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2022 9:40 AM

पटना. मकर संक्रांति को लेकर राजधानी के मुख्य बाजारों समेत अन्य चौक-चौराहों पर तिलकुट, चूड़ा, गुड़, तिलवा आदि की अस्थायी दुकानें सज चुकी हैं. बुधवार को बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली. लोग तिलकुट से लेकर गुड़, तिल, चूड़ा, लाई, बासमती चावल और उड़द दाल की खरीदारी करते दिखे. हालांकि इस पर्व पर महंगाई की मार भी दिख रही है.

मकर सक्रांति में उपयोग होने वाले सभी सामानों की कीमत पिछले साल की अपेक्षा 10 फीसदी तक बढ़ गयी है. इस बार कोरोना संक्रमण का असर तिलकुट के कारोबार पर देखा जा रहा है. लोग अपने बजट के हिसाब से तिलकुट की खरीदारी कर रहे हैं. मार्केट में तिलकुट 240 रुपये से 400 रुपये प्रति‍किलो तक में उपलब्ध है.

शुगर फ्री तिलकुट की मांग

मीठापुर गया लाइन के भोंदू साव तिलकुट के प्रमुख राजू कुमार ने बताया कि‍ गुड़ व चीनी का खोया तिलकुट 360 रुपये प्रति किलो है. उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार गुड़ का तीसी स्पेशल तिलकुट पेश किया है, जो 260 रुपये प्रति कि‍लो है. स्वीटी होम के प्रमुख अशोक मनकानी ने बताया कि इस बार शुगर फ्री तिलकुट की मांग अधिक है. इस बार तिल पापड़ी को खासकर तैयार करवाया गया है.

Also Read: कोरोना के खौफ के कारण वापस लौटने लगे प्रवासी, दिल्ली, मुंबई,गुजरात से आनेवाली ट्रेनों में वेटिंग

कोरोना का असर कारोबार पर सीधा दि‍ख रहा है. इस बार पूंजी फंसने का डर सता रहा है. वहीं बाजार में चूड़ा 30 से 80 रुपये, काला तिल और सफेद तिल 200, गुड़ 40 से 45, भूरा 50 से 60 रुपये बिक रहा है. गोपाल कृष्ण भंडार के प्रमुख रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि खि‍चड़ी के लि‍ए बासमती चावल 80 रुपये से 90 रुपये प्रति कि‍लो तथा उड़द दाल छिलका वाला 120 रुपये प्रति किलो है. इस वक्त भागलपुर और समस्तीपुर की गुड़ की मांग सबसे अधिक है.

Next Article

Exit mobile version