23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Makar Sankranti: बिहार- झारखंड में नहीं होगी दूध-दही की कमी,कॉम्फेड ने किये विशेष इंतजाम

शहर में दूध टैंकरों से तरल दूध की थोक में भी बिक्री की जायेगी. बुधवार-गुरुवार तक के लिए यह व्यवस्था है.

पटना. मकर संक्रांति पर पटना शहर में दूध 30 लाख लीटर और दही छह लाख किलो बिकने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखकर इंतजाम किये गये हैं. पटन के सभी 110 पूर्ण कालीन दुग्ध मंडप और 4920 बिक्री केंद्रों पर सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक दूध, दही व सुधा के अन्य उत्पादों की बिक्री की जायेगी.

शहर में दूध टैंकरों से तरल दूध की थोक में भी बिक्री की जायेगी. बुधवार-गुरुवार तक के लिए यह व्यवस्था है. शहर में दो दही स्पेशल वाहन की भी व्यवस्था है. दही करीब दस तरह की पैक-जार और कप में उपलब्ध होगा़

पटना में यहां मिलेंगे टैंकरों से दूध

  • 7:00-10:00- बजे तक बोरिंग रोड चौराहा

  • 10:30-01:30- बजे तक हनुमान मंदिर राजवंशीनगर

  • 02-5.00 बजे तक- जगदेव पथ बेली रोड

  • 10:30-01:30 बजे तक- पीरबहोर थाना

  • 10:30-01:30 बजे तक- दिनकर गोलंबर

  • 02-05 बजे तक- गाय घाट

सुधा के 25,857 केंद्रों पर दूध-दही मिलेंगे

पटना. मकर संक्रांति पर बिहार- झारखंड में दूध-दही की कमी न रहे, इसके लिए बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटि व फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने विशेष इंतजाम किये हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार सवा लाख लीटर दूध और एक लाख किलो दही का अतिरिक्त इंतजाम है.

दही की कीमत : दही का 80 ग्राम के कप से लेकर 15 किलो का जार तक उपलब्ध है. सुधा मिष्टी दही 80 ग्राम का कप दस रुपये में, प्ले न दही 200 ग्राम कप (प्रीमि यम) 25 रुपये और सुधा प्ले न दही 400 ग्राम पाऊच (स्मार्ट ) 29 रुपये में उपलब्ध है.

400 ग्राम का कप (प्रीमियम) 45 रुपये का है. एक किलो का दही का जार 105, दो किलो दही का जार 200 रुपये तथा पांच किलो का स्मार्ट जार 475 रुपये में मिलेगा. प्लेन दही का 15 किलो वजनी जार का मूल्य 1125 रुपये रखा गया है. 1440 रुपये में प्रीमियम दही का 15 किलो का जार उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें