पटना. बिहार में मकर संक्रांति (makar sankranti) आज है. मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी के लोग 25 लाख किलो दही चूड़ा के साथ खा जायेंगे. कारोबारियों की मानें तो पटना में चार ब्रांडेड दूध कंपनियां के साथ होटल और दूध विक्रेता को मिलाकर लगभग 25 लाख दही की बिक्री देर रात तक हो चुकी है. इसके अलावा 60 लाख लीटर दूध की बिक्री का अनुमान है. इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी बिहार एक नामी डेयरी की है. जानकाकरी के अनुसार राजधानी और आसपास के काउंटर से लगभग 35 लाख लीटर दूध और दस लाख किलो दही की बिक्री हुई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
मकर संक्रांति का पर्व जीवन में उत्साह और उमंग का संचार बढ़ता है. सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक पर्व सांस्कृतिक एकता और सद्भाव की मिठास दिलों में घोलता है. इस दिन पुण्यकाल में गंगा स्नान करने से शारीरिक कष्ट का नाश होता है. वहीं अन्न, वस्त्र, द्रव्य, तिल, गुड़ आदि के दान से महापुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन दान-पुण्य करने से उसका सौ गुणा पुण्य फल प्राप्त होता है. सुबह स्नान कर लोगों ने लाई, चूड़ा, तिल की मिठाई आदि का आनन्द लिया. जबकि रात में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करेंगे. कहा जाता है कि खिचड़ी न केवल व्यंजन है, बल्कि शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करती है.
Also Read: जयद् योग में मकर संक्रांति आज, सूर्यदेव व शनि की बरसेगी कृपा, गंगा स्नान से होगी पंच अमृत
तत्वों की प्राप्ति
मकर संक्रांति के लिए शनिवार को लोगों ने विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की. लाई, चूड़ा, तिलकुट, गुड़ आदि की दुकानें शनिवार को देर रात तक खुली रहीं. लोगों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सामान की खरीदारी की. इधर, मकर संक्रांति को सेलिब्रेट करने के लिए शनिवार को कई लोग मरीन ड्राइव पहुंचे, जहां उन्होंने पतंगबाजी कर खूब इंज्वाय किया. जबकि कई लोगों ने गंगा की लहरों को देखते अपने दोस्तों और परिवार के साथ चूड़ा-दही का स्वाद चखा और पिकनिक मनाया. वहीं युवक- युवतियों ने खूब मस्ती की और सेल्फी ली. कई बच्चों ने गंगा के किनारे घुड़सवारी का लुत्फ उठाया.
https://www.youtube.com/watch?v=78EeDvvzmsM