Makhana Cultivation in Bihar: राज्य के 10 जिलों में मखाना की खेती का क्षेत्र विस्तार किया गया है. कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल अररिया, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिले में क्षेत्र विस्तार हुआ है. मखाना की खेती में बढ़ावा देने के लिए इस वित्तीय वर्ष और इसके अगले वित्तीय वर्ष के लिए पांच करोड़ 33 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.
इसके तहत बीते वर्ष एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मखाना की खेती हुई है. 694 हेक्टेयर क्षेत्र में हीं इसकी उपलब्धि देखी गई. इस अवधि में बीज का मूल्य 180 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से 4050 रुपए का भुगतान किया गया है. शेष राशि इस वित्तीय वर्ष में 68 हजार सात सौ रुपए जांच कर भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: टीबी की दवा के क्राइसिस से बाहर निकला बिहार, एक लाख से अधिक मरीजों को मिलने लगी दवाइयां…
ये भी पढ़ें: जानें रेलवे में क्या होता है ग्रुप रिजर्वेशन? अब सोनपुर मंडल के इन स्टेशनों पर उठा सकते हैं इसका लाभ…
इस साल उन्नत बीज से की जाएगी मखाना की खेती
बीते वर्ष पूर्णिया, दरभंगा, किशनगंज और मधेपुरा में मखाना के उन्नत बीज का उत्पादन किया गया है. इन्हीं उन्नत बीजों को इस वर्ष किसानों के बीच वितरित किया जाएगा. बता दें कि स्वर्ण वेदैही और सबौर मखाना बीज से मखाना का उत्पादन बढ़ाने की कवायद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कूड़े की ढेर में मिला सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र, 60 शिक्षकों का अभी भी गायब…
“Hezbollah को हमले की भारी कीमत चुकानी होगी” हमले के बाद बोले Benjamin Netanyahu