पटना के पॉश इलाके में डस्टबिन से मिला नर कंकाल, इलाके के लोगों में सनसनी, FSL करेगी जांच
राजधानी पटना में नगर निगम के डस्टबिन से नर कंकाल मिलने की सूचना है. इस सूचना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गयी है. घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची है. मामले की छानबीन चल रही है.
पटना. राजधानी पटना में नगर निगम के डस्टबिन से नर कंकाल मिलने की सूचना है. इस सूचना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गयी है. घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची है. मामले की छानबीन चल रही है. बरामद मानव खोपड़ी और हड्डी को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में बरामद नर कंकाल आर्टिफिसियल लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है.
सूचना पर पहुंची पुलिस
दरअसल, पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के पास लोगों ने नगर निगम के डस्टबिन में मानव कंकाल को देखा तो उनके होश उड़ गये. नर कंकाल मिलने की बात जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इस बीच स्थानीय लोगों ने नर कंकाल मिलने की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है. उसे जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि एफएसएल की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.
एफएसएल की टीम करेगी जांच
बुद्ध कॉलोनी के थानाध्यक्ष निहार भूषण ने कहा कि नगर निगम के कर्मी डस्टबिन साफ कर रहे थे, इसी दौरान उन लोगों ने इस डस्टबिन में यह हड्डियां देखी. जिसके बाद इसकी सूचना बुद्धा कॉलोनी थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई. डस्टबिन में मानव हड्डी मिली है. इसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. एफएसएल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर सच्चाई क्या है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा.