जमालपुर रेल कारखाने के गोदाम में मिला नर कंकाल, FSL जांच के लिए भेजा गया पटना
नर कंकाल की बरामदगी के बाद कारखाना परिसर समेत पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि नर कंकाल रेल कारखाना के सीएमटी शॉप के इलेक्ट्रिक गोदाम से मिला है, जो पिछले आठ वर्षों से बंद पड़ा था.
मुंगेर. जमालपुर रेल कारखाने के वर्षों से एक गोदाम में नर कंकाल बरामद हुआ है. नर कंकाल की बरामदगी के बाद कारखाना परिसर समेत पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि नर कंकाल रेल कारखाना के सीएमटी शॉप के इलेक्ट्रिक गोदाम से मिला है, जो पिछले आठ वर्षों से बंद पड़ा था.
शुक्रवार को जब वर्षों से बंद इस गोदाम की सफाई शुरू हुई तो गोदाम में रखे एक कार्टन से नर कंकाल बरामद हुआ. इस खबर के फैसते ही पूरे वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गयी है. रेलकर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद आरपीएफ और जिला पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के लोग नर कंकाल को कब्जे में लेकर मामले के छानबीन में जुट गये हैं.
रेलकर्मियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक गोदान पिछले 8 वर्षों से बंद पड़ा था. शुक्रवार को साफ सफाई के लिए सफाईकर्मी गोदाम में पहुंचे थे. सफाईकर्मी गोदाम की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गोदाम के कोने में रखे एक कार्टन पर उनकी नजर पड़ी. जब रेलकर्मियों ने कार्टन को खोलकर देखा तो सभी दंग रह गए. कार्टन में नर कंकाल मिलने से रेलकर्मियों भी डर गये.
साफ- सफाई कर रहे कर्मियों ने घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद रेल कारखाने के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और नर कंकाल मिलने की बात को सही पाया. रेल अधिकारियों ने घटना की जानकारी आरपीएफ और ईस्ट कॉलोनी थाने को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को कब्जे में ले लिया.
इस पूरे मामले पर मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया की बरामद नर कंकाल को जांच के लिए पटना स्थित एफएसएल लैब में भेजा जाएगा. इसके साथ ही पूर्व में गायब हुए रेलकर्मियों के परिजनों से संपर्क कर जानकारी जुटायी जाएगी. जरूरत पड़ी तो नर कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. एसपी ने कहा कि पुलिस मौत के सभी बिंदुओं पर जांच करेगी.