VIDEO: बिहार के कांग्रेसी नेताओं संग खरगे और राहुल गांधी की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा

दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से बिहार की ताजा राजनीतिक हालातों की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2023 8:22 PM

राहुल गांधी और खड़गे ने बिहार के इन नेताओं से की मुलाकात #indiaalliance

बिहार कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली में आलाकमान को लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन में लड़ने का सुझाव दिया. इंडिया गठबंधन में चुनाव लड़ने पर बिहार के सभी बड़े नेता सहमत थे. इसको लेकर आलाकमान की ओर से राजद-जदयू के प्रतिनिधियों से 29 दिसंबर को दिल्ली में सीटों के बटवारे को लेकर बैठक निर्धारित कर दी है. कांग्रेस ने पहले ही पार्टी की पांच सदस्यीय एलायंस कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी के साथ ही जदयू-राजद के प्रतिनिधियों की बातचीत होगी.

नई दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बिहार के वरिष्ठ कांग्रेसियों की बैठक हुई. बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस जनों से बिहार के ताजा राजनीतिक हालातों की जानकारी ली. प्रदेश अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस की संभावना वाली सीटों पर विशेष फोकस करते हुए अपनी बात रखी. चुनावी रणनीति पर आलाकमान ने प्रदेश नेताओं को सुझाव दिया. तय हुआ कि ठोस रणनीति बनाकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी. उससे पहले केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन को गति देने पर भी चर्चा की गयी.

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सीटों को लेकर पहली बार कांग्रेस की आधिकारिक कमेटी इंडिया गठबंधन के घटक दलों से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद और वामदलों के साथ बिहार में कांग्रेस का पुराना तालमेल रहा है. जदयू नयी पार्टी आयी है. हमलोग सब मिल कर चुनाव लड़ेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस की मंशा बिहार में लोकसभा की 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की है. हालांकि समझौते के समय वह अपना रुख सकारात्मक व लचीला रखेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी के नेतृत्व में लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में राज्य की सभी 40 सीटों के समीकरण व संभावना पर चर्चा की गयी. आलाकमान के साथ बैठक में कुल 36 नेताओं ने भाग लिया. इसमें राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, सह प्रभारी अजय कपूर के साथ बिहार से श्यामसुंदर सिंह धीरज,डा अशोक कुमार, शकील अहमद खान, अनिल शर्मा, कौकब कादरी, विजय शंकर दूबे, प्रेमचंद्र मिश्रा, रंजीता रंजन, डा. जावेद, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार, राजेश कुमार, राम अवधेश सिंह, प्रतिमा कुमारी, चंदन यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

Also Read: Bihar: मांझी के बाद शराबबंदी को लेकर कांग्रेस ने की ये मांग, कांग्रेस विधायक ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Next Article

Exit mobile version