Opposition Meet: मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में भरी हुंकार, बोले- अगर बिहार जीत गए तो पूरे देश में जीत जाएंगे

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने शुक्रवार को पटना पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पार्टी के पदाधिकारियों के सामने संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम बिहार जीत जाएंगे तो पूरे देश में जीत जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 12:27 PM

पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल होने शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से सदाकत आश्रम स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच कांग्रेस अध्यक्ष ने संबोधन के दौरान इस बैठक के महत्व को बताया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा…

पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘यह कांग्रेस आफिस काफी महत्व रखता है. इस कांग्रेस कार्यालय से जो भी नेता निकला वो देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे.’ खरगे ने कहा कि अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे.


खरगे बोले- मिलकर लड़ेंगे, राहुल गांधी ने भी यही तय किया

खरगे ने कहा कि हम ऐसे पवित्र जगह पर आए हैं. उन्होंने कहा कि तमाम विपक्षी पार्टियों को एक होना होगा. सबको मिलकर लड़ना है. इसके लिए पहला कदम राहुल गांधी ने उठाया. खरगे ने कहा कि हमें राहुल गांधी ने कहा जिसके बाद हमने सोचा कि हम हर दल के नेता को एक-एक करके बुलाएंगे और आगे के लिए कदम उठाएंगे. उसी नीयत से आज पटना में बैठक कर रहे हैं.

खरगे ने कार्यकर्ताओं से की अपील

खरगे ने कहा कि हमारी पार्टी की जो आइडियोलॉजी है उसको बिहार कभी नहीं छोड़ सकता. अगर हम बिहार जीत गए तो पूरे हिंदुस्तान में हम जीत जाएंगे. खरगे ने कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि मिलकर कांग्रेस को जीत दिलाई और आपसी मतभेद को मिटाइए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version