राहुल गांधी को शहजादा कहने वाले खुद बने बैठे हैं शहंशाह, मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
सासाराम संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को सासाराम संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में मोहनिया के जगजीवन स्टेडियम में जनसभा की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार का अपमान किया है. पीएम ने एक चुनावी रैली में विपक्षी नेताओं के लिए मुजरा शब्द का इस्तेमाल किया. राहुल गांधी को शहजादा कहने वाले आज खुद शहंशाह बन गये हैं.
राहुल गांधी को शहजादा कहने वाले खुद बने बैठे शहंशाह : खरगे
खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राहुल गांधी को शहजादा कहते हैं, लेकिन वह खुद शहंशाह की तरह व्यवहार करते हैं. उन्हें लगता है कि वह हरिश्चंद के बेटे हैं और पूरे देश में सच बोलने वाले अकेले वही हैं. अब समय आ गया है कि जुमलेबाजों को सबक सिखाया जाए और आप सभी एकजुट होकर “इंडिया” के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.
खरगे ने कहा कि 1965 के बाद से पाकिस्तान के साथ जो भी युद्ध हुआ, उनमें से ज्यादातर कांग्रेस के कार्यकाल में हुए. हर युद्ध में पाकिस्तान को करारी हार मिली, लेकिन इन सबके बावजूद पीएम मोदी कहते हैं कि देश खतरे में है. जिन लोगों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है, वे यहां खतरे की बात कर रहे हैं.
पीएम के बयान से हुआ बिहार का अपमान : खरगे
खरगे ने कहा कि पीएम ने बिहार में कहा कि गठबंधन के लोगों को जितना नाच-मुजरा करना है कर लें. उनके इस बयान से बिहार का अपमान हुआ है. वह खुद को बड़ा तीसमार खां मानते हैं, लेकिन वह भूल गए हैं कि जनता ही सबकी मालिक है और हम सब जनता के सेवक हैं. इस चुनाव में जनता खुद को मालिक समझने वालों को सबक सिखाएगी.