पटना. भोजपुरी समाज की यह खूबसूरती है कि कोई भी समसामायिक मामला हो कवि मन अपनी रचनाएं तैयार कर लेता है. चाहे वो मसला राजनीतिक हो या फिर सामाजिक, भोजपुरी गीत झट से बाजार में आ जाता है. भोजपुरी में चाहे कुछ हो ना हो लेकिन सभी मसले पर गाना जरूर बनता है.
ताजा प्रसंग लालू यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की शादी के बाद उनके साले साधु यादव के बयान को लेकर उपजे विवाद का है. इस मसले पर भी गाना बनाया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है.
गायिका दीपांजलि यादव की आवाज में यह गीत लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने का शीर्षक है, ‘साधु मामा काहे पागलाइल बानी’. यह गाना पूरी तरह से लालू यादव और तेजस्वी यादव को समर्पित किया गया है. इसमें बताया गया है कि साधु यादव आज जो भी हैं, वह सब लालू यादव की बदौलत ही हैं.
इस भोजपुरी गीत को सत्यवीर सिंह ने लिखा है. शीर्षक के साथ ही यह स्पष्ट हो जाता है कि यह गाना साधु यादव के अब के बयानबाजी को लेकर बनाया गया है. बहुत जल्दबाजी में बनाये गये इस गीत में बहुत वीडियो तो नहीं है, लेकिन साधु यादव को लालू यादव की सेवा करते हुए दिखाया गया है.
गीत में बताया गया है कि तेजस्वी यादव ने दूसरे धर्म में शादी करके कोई गलती नहीं की है. धरती पर दो ही जाति हैं नर और नारी. वही इस गीत में बार-बार साधु यादव को कंस मामा संबोधित किया गया है.
साथ ही तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के रिश्तों को ही बेहतर बताया गया है. कुल मिलाकर इस गीत में साधु यादव को टारगेट किया गया है. बतातें चले कि तेजस्वी यादव की बहन रोहणी आचार्य ने भी साधु मामा को कंस बताया है.
Posted by Ashish Jha