उपहारों का बड़ा थैला लेकर पहुंची ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव की पत्नी-बेटी के लिए खास गिफ्ट

5, देशरत्न मार्ग स्थित डिप्टी सीएम के सरकारी आवास में पहले से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद यादव इंतजार कर रहे थे. कमरे में घुसते ही ममता बनर्जी ने लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिये. उसके बाद ममता बनर्जी ने लालू फैमिली के गिफ्ट का पिटारा खोलना शुरू किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 7:39 PM

पटना. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों की एकजुटा के लिए बिहार में आयोजित महा बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार की शाम पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट से ममता बनर्जी सीधा लालू परिवार से मिलने रवाना हो गयी. उनकी मुलाकात राबड़ी के आवास 10, सर्कुलर रोड में होनी थी, लेकिन आखिरी वक्त में मुलाकात का जगह बदल दी गयी. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5, देशरत्न मार्ग में ममता बनर्जी से मुलाकात करने की बात तय हुई. 5, देशरत्न मार्ग स्थित डिप्टी सीएम के सरकारी आवास में पहले से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद यादव इंतजार कर रहे थे. कमरे में घुसते ही ममता बनर्जी ने लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिये. उसके बाद ममता बनर्जी ने लालू फैमिली के गिफ्ट का पिटारा खोलना शुरू किया.

उपहारों का बड़ा थैला लेकर पहुंची ममता

ममता बनर्जी ने सबसे पहले लालू प्रसाद यादव को बंगाली सिल्क की चादर भेंट की. फिर राबड़ी देवी के लिए खूबसूरत बंगाली सिल्क की साड़ी. ममता बनर्जी तेजस्वी के लिए भी बंगाली चादर साथ लेकर आयी थीं. ममता बनर्जी राबड़ी देवी के लिए एक और साड़ी साथ लेकर आयी थीं. वो पैकेट भी उन्हें दिया. हालांकि लालू परिवार ने भी ममता बनर्जी और उनके साथ आये भतीजे अभिषेक बनर्जी को सम्मानित करने की तैयारी की थी, लेकिन ममता जिस तैयारी से आयी थीं, उसके सामने लालू फैमिली की तैयारी फीकी थी. लालू परिवार ने ममता बनर्जी को साड़ी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. दोनों को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी भेंट दी गयी.

तेजस्वी की पत्नी-बेटी के लिए खास गिफ्ट

ममता बनर्जी का स्पेशल गिफ्ट तेजस्वी यादव की पत्नी और बच्ची के लिए था. हालांकि वे दोनों वहां नहीं थी, लेकिन ममता बनर्जी ने गिफ्ट का पैकेट राबड़ी देवी को थमाया. ममता ने राबड़ी देवी से कहा कि तेजस्वी की शादी में नहीं आयी थी, इसलिए उसकी पत्नी औऱ बेटी के लिए मेरी तरफ से उपहार है. कोलकाता के एक नामी स्वर्णकार के यहां से आयी पोटली राबड़ी देवी को सौंपा. हालांकि बीच में तेजस्वी यादव बोले कि पहले भी आप दे चुकी हैं, कितनी दफे दीजियेगा, लेकिन ममता बनर्जी नहीं रूकीं.

नहीं हुई कोई खास सियासी बातें

करीब 35 मिनट तक हुई ममता बनर्जी और लालू परिवार की मुलाकात में सियासी बातें बेहद कम हुई. ममता बनर्जी लालू प्रसाद की तबीयत का हाल लेती रहीं. कुछ देर की मुलाकात के बाद जब ममता बाहर निकलीं तो मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे लालू जी की तबीयत जानने आयी थीं. लालू जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनको देखकर बहुत खुशी हो रही है. लालू जी और हमारे संबंध बहुत मधुर रहे हैं. 23 जून की बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि कल क्या कुछ होगा आज नहीं कह सकते हैं. बस हम लोग यह तय करने आए हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. बाकी बातों का जवाब कल बैठक के बाद देंगे.

Next Article

Exit mobile version