11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कटिहार में देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को मारकर दफनाया, पिटाई का वीडियो वायरल

कटिहार में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा. रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाई की जिससे युवक की मौत हो गयी. सोशल मीडिया पर पिटाई का फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है.

Bihar News: कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत के चकला कुंवा गांव में प्रेमिका के घर मिलने गये प्रेमी नाजिम उर्फ आजाद (उम्र करीब 18 वर्ष) को रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने में आया है.

देर रात्रि की घटना

यह घटना बुधवार की देर रात्रि का बताया जाता है. मृतक का पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना को लेकर महेशपुर गांव सहित थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इलाज के क्रम में मौत

बताया जाता है कि बुधवार देर रात्रि महेशपुर चकला कुंवा गांव निवासी मुस्तकीम उर्फ फुचो का पुत्र (प्रेमी) अपने प्रेमिका से मिलने उसका घर गया था. इसी दौरान लड़की के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ लिया और जमकर पीटा. सभी ने लड़के को रस्सी से बांध कर हैवानियत की हद को पार करते हुए बेरहमी से पीटा और अधमरा कर दिया. इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान प्रेमी की मौत हो गयी. आनन- फानन में पंचायत कर मामले को रफा दफा कर शव को दफना दिया गया.

Also Read: NIA Raid Bihar: कटिहार में मौलाना से पढ़वाए स्कूल संचालक के कागजात, PFI कनेक्शन के दोनों आरोपी रहे फरार
सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो और फ़ोटो वायरल

बताया जाता है जब फलका थाना पुलिस को पता चला तो मृतक के परिजनों ने यह लिख कर दे दिया कि हम पोस्टमार्टम या किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. जबकि चर्चा है कि लाखों में यह मामला डील हुआ है. गुरुवार की दोपहर से ही सोशल मीडिया पर मृतक का बंधा और पिटाई का वीडियो और फ़ोटो वायरल हो रहा है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मामले में थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कोर्ट के गवाही के लिए मैं मधेपुरा कोर्ट गया था. घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था. लेकिन मृतक के परिजन कार्रवाई और मौत सामान्य मौत कारण लिख कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध उच्च अधिकारी को भी सूचना दे दिया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें