बिहार: नालंदा में सुंदर नहीं दिखने के कारण युवक ने कर ली खुदकुशी, बहन के ससुराल में दे दी जान

नालंदा में एक युवक ने अपनी बहन की ससुराल में आत्महत्या कर ली. उसने अपनी खुदकुशी की वजह भी सुसाइड नोट में लिखा है जिसे घटनास्थल पर से बरामद किया गया. खुदकुशी की वजह दंग करने वाली है. युवक ने सुंदर नहीं दिखने के कारण अपनी जान दे दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2023 3:45 PM

Bihar News: नालंदा जिले में एक खुदकुशी का मामला सामने आया है. जिसमें आत्महत्या की वजह हैरान करने वाली है. एक युवक ने अपनी जिंदगी समाप्त केवल इसलिए कर ली क्योंकि वो सुंदर नहीं दिखता था. मामला भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के पचासा गांव की है जहां विजय कुमार नाम के एक युवक ने अपनी बहन के ससुराल में जाकर खुदकुशी कर ली. एक सुसाइड नोट भी मौके पर से बरामद हुआ है.

बहन के ससुराल में सुसाइड

भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के पचासा गांव में एक युवक सुंदर नहीं दिखने के कारण अपनी बहन के ससुराल में सुसाइड कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक एकंगरडीह गांव का रहने वाला है और वह अपनी बहन के ससुराल पचासा आया हुआ था. परिजनों ने बताया कि विजय मानसिक रूप से बीमार था. वह विक्षिप्त था और उसका इलाज भी चल रहा था. वहीं कुछ लोगों ने बेहद हैरान करने वाले दावे किए हैं.

Also Read: बिहार: भागलपुर में प्रेमी से शादी करना युवती को पड़ा महंगा, एक बच्ची की मां अब खा रही दर-दर की ठोकरें..
बाल और चेहरे को लेकर तनाव में रहता था युवक

कुछ लोगों का दावा है कि विजय कुमार अपने बाल और चेहरे को लेकर अक्सर तनाव में रहता था. आत्महत्या के पीछे की असली वजह भी यही बताया जा रहा है. वहीं सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सुसाइड नोट भी बरामद

पुलिस ने मौके पर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. घटनास्थल पर से बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने आत्महत्या करने की वजह खुद का सुंदर नहीं दिखना ही बताया है. वहीं अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है. जबकि आत्महत्या की इस घटना ने मृतक की बहन के ससुराल व मृतक के घर व गांव में सबको झकझोर कर रख दिया है.

Next Article

Exit mobile version